BCCI ने तैयार किया टीम इंडिया का नया सक्सेस ‘मंत्र’, अब इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगी कप्तानी!
बीसीसीआई ने टीम इंडिया में बदलाव की अब पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड के ने सक्सेस मंत्र के तहत अब टीम में एक नहीं बल्कि 2 कप्तान होंगे. कप्तानी की रेस में 2 युवा खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...

टीम इंडिया में इन दिनों बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है. सीनियर खिलाड़ी अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और मैनेजमेंट भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए युवा खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहा है. ऐसे में कप्तानी की रेस को लेकर भी लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. बदलाव के इस दौर में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की सफलता के लिए नया मंत्र ढूंढ लिया है. इसके तहत टीम इंडिया अब एक नहीं बल्कि 2 कप्तानों के साथ खेलेगी. तीन फॉर्मेट में 2 कप्तानों के इस फार्मूले में कौन से 2 खिलाड़ी फिट हो रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखा जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी साल में एक के बाद एक लगातार सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं. ऐसे में किसी एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल पाना मुश्किल काम होगा. दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक इसी के चलते वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया से 2 कप्तान बनाए जाएंगे. एशिया कप के बाद इस बात पर पूरी तरह से फैसला किया जाना है.
🚨 GILL AS TEST, T20I CAPTAIN & SHREYAS AS ODI CAPTAIN 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 21, 2025
– BCCI is looking to move forward with two Captains in three formats due to workload management. BCCI is considering Shreyas Iyer as ODI Captain & Shubman Gill as Test & T20I Captain of India. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/kdF91mQlW8
इन 2 खिलाड़ियों को बनाया जाएगा कप्तान
एशिया कप के लिए शुभमन गिल को टी20 टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में 34 साल के हो चुके सूर्यकुमार यादव के बाद उनको टी20 टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी जा चुकी है. आईपीएल में भी वो गुजरात के लिए बीते 2 साल से कप्तानी करते आ रहे हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
वनडे में फिलहाल रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के बाद उनके भविष्य पर भी चर्चा होगी. ऐसे में बोर्ड 30 साल के श्रेयस अय्यर को वनडे में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देख रही है. कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है, जिसके चलते वो इसके लिए एक प्रमुख दावेदार बनकर सामने आए हैं. साल 2027 विश्व कप में वो टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. उन्होंने 5 वनडे पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं.