क्या वैभव सूर्यवंशी IPL 2026 से होंगे बाहर? BCCI ने अंडर-19 और अंडर-16 खिलाड़ियों के खेलने के लिए बनाया नया नियम
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2026 से पहले BCCI ने एक नया नियम लाया है. आईपीएल में खेलने के लिए युवा खिलाड़ियों को कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी होगा. यह फैसला बोर्ड की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में लिया गया है.

Vaibhav Suryavanshi, BCCI New Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 और अंडर-16 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने के लिए एक नया नियम बनाया है. अब आईपीएल में खेलने के लिए इन युवा खिलाड़ियों को कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी होगा. यह फैसला 28 सितंबर को बोर्ड की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में लिया गया. इसे आईपीएल 2026 से पहले लागू किया जाएगा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी अगले IPL सीजन में खेल पाएंगे या नहीं?
IPL 2026 से पहले बीसीसीआई ने बनाया नया नियम
IPL 2026 से पहले BCCI ने अंडर-19 और अंडर-16 क्रिकेटरों को आईपीएल खेलने के लिए कम से कम एक फर्स्ट क्लास खेलना अनिवार्य कर दिया है. इससे पहले IPL में खेलने के लिए कोई उम्र की सीमा या घरेलू क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं था. फ्रेंचाइजी अपनी मर्जी से किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल, ऑक्शन या बीच सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकती थीं.
इस नए नियम के तहत BCCI यह चाहता है कि IPL में खेलने वाले युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट का पर्याप्त अनुभव लेकर आएं, ताकि वे उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हों और खेल की गुणवत्ता बनी रहे. इसके साथ ही इससे IPL की गुणवत्ता भी बनी रहेगी और युवा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस बेहतर होगी.
वैभव सूर्यवंशी IPL में खेल पाएंगे या नहीं?
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, जब उन्हें 13 साल और 243 दिन की उम्र में RR ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. बीसीसीआई के इस नए नियम के आने के बाद भी वैभव आईपीएल खेल सकते हैं, क्योंकि वह IPL खेलने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. उन्होंने जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू किया था और अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.