---Advertisement---

 
क्रिकेट

टीम इंडिया के मेंटर बन सकते हैं MS Dhoni, एशिया कप 2025 से पहले BCCI ने दिया ऑफर?

MS Dhoni: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एमएस धोनी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. धोनी एक बार फिर टीम इंडिया के मेंटर बन सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने धोनी को मेंटर बनने का ऑफर दिया है.

MS Dhoni
MS Dhoni

MS Dhoni: टीम इंडिया 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से में खिताब बचाने उतरेगी. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनने का ऑफर दिया है. धोनी इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर रह चुके हैं.

टीम इंडिया के मेंटर बनेंगे धोनी?

क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक सूत्र ने दावा किया है कि एमएस धोनी को एक बार फिर टीम इंडिया का मेंटर बनने का ऑफर मिला है. सूत्र ने कहा, “धोनी को फिर से भारतीय क्रिकेट का मेंटर बनने की पेशकश की गई है.” रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड का मानना ​​है कि पूर्व कप्तान का मार्गदर्शन भारतीय क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को आकार देने में अहम भूमिका निभा सकता है.

---Advertisement---

हालांकि, यह बात छुपी नहीं है कि धोनी और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. गंभीर को कई बार धोनी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए देखा गया है. ऐसे में रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर की वजह से धोनी के इस ऑफर को स्वीकार करने की संभावना कम है. अब देखने वाली बात होगी क्या धोनी इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं.

धोनी 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बने थे मेंटर

गौरतलब है कि धोनी को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था, तब रवी शास्त्री टीम के हेड कोच थे. हालांकि, भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. टीम 5 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल कर सकी थी. उस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी थी. बता दें कि, धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा, उनकी कप्तानी में भारत ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं सलमान निजार? जिसने 12 गेंदों में 11 छक्के जड़कर मचाई तबाही, 330 के स्ट्राइक रेट से ठोक दिए इतने रन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.