---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम, अब ओलंपिक में बसरेंगे मेडल?

BCCI: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अब क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने की सोच रहा है. बीसीसीआई 2-3 खेलों को अपनाकर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और विकास में निवेश कर सकता है, जिससे भारत के ओलंपिक पदक की संभावनाएं बढ़ सकें.

BCCI
BCCI

BCCI: तीन साल बाद लॉस एंजेल्स ओलंपिक 2028 होने हैं. इन खेलों की तैयारियों में भारत तेजी से जुटा हुआ है. ज्यादा से ज्यादा मेडल आएं इसके लिए खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग और सुविधाएं दी जा रही हैं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इस मुहिम से जुड़ने को तैयार हो गया है. क्रिकेट की दुनिया में दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे भारत की झोली में मेडल की संख्या बढ़ सकती है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट से अपनी कमाई का उपयोग अब ओलंपिक खेलों की मदद के लिए करने का विचार किया है. बोर्ड ने भारतीय खेलों के ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है. आइए जानते हैं…

---Advertisement---

दरअसल, लॉस एंजेल्स ओलंपिक 2028 को ध्यान में रखते हुए भारत का खेल मंत्रालय देशभर में नए स्पोर्टिंग सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने खेल मंत्रालय की इस योजना में फंडिंग करने की रुचि दिखाई है. इस योजना के तहत देशभर में स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित करने की बात है. BCCI के अलावा कॉरपोरेट घराने और PSU भी इस प्रोजेक्ट में रुचि ले रहे हैं.

नए स्पोर्ट्स सेंटर बनाने की तैयारी

वर्तमान में देश में SAI के 23 स्पोर्ट्स सेंटर हैं, लेकिन केवल 3 सेंटर्स खास खेलों के लिए समर्पित हैं. अब खेल मंत्रालय ऐसे कई सेंटर बनाने की प्लानिंग कर रहा है, जहां 100-200 एथलीटों की पहचान की जाएगी. फिर वो एक से दूसरे ओलंपिक के बीच ट्रेनिंग ले सकेंगे. इन सेंटर्स पर उनकी जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग और रिहैब की व्यवस्था की जाएगी. बीसीसीआई के पास इस तरह विशेषज्ञता है. उसने हाल ही में इसी तर्ज पर नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी बनाई है.

---Advertisement---

ट्रेनिंग और रिहैब सुविधाएं मिलेंगी

प्रत्येक सेंटर एक खास खेल के लिए समर्पित होगा. खिलाड़ियों को ओलंपिक तक तैयार करने के लिए ट्रेनिंग और रिहैब सुविधाएं मिलेंगी. ये सेंटर्स 100-200 एथलीट्स को ट्रेनिंग देंगे. BCCI की इस पहल से भारत के खेल क्षेत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. इस कदम से न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों को भी मजबूत करने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्र ने कहा ‘आज खेल मंत्री की 58 कॉरपोरेट कंपनियों के साथ बैठक हुई. उन्होंने इस तरह की पहल के प्रति अपनी रुचि दिखाई. बीसीसीआई जैसी संस्थाएं दो या तीन खेलों के सभी खर्चों का ध्यान रखने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सरकार को बिना किसी लागत के ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र विकसित करने में रुचि दिखाई है. बेसबॉल जैसे खेल हैं जो क्रिकेट के समान हैं और बीसीसीआई वहां बहुत अच्छा काम कर सकता है.’

पिछले साल भी की थी मदद

BCCI ने पिछले साल 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय ओलंपिक संघ को वित्तीय सहायता देकर ओलंपिक खेलों का समर्थन किया था. बोर्ड ने हर चार साल में होने वाले इस आयोजन की तैयारियों के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये दिए थे.

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच पर मंडराया बारिश का खतरा, रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.