Asia Cup 2025: जिसके छूते ही दूर होती थी टीम इंडिया की थकान, उसकी BCCI से 15 साल बाद हुई छुट्टी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में एक बड़ा बदलाव कर दिया है.पिछले 15 साल से हिस्सा रहने वाला एक खास शख्स अब भारतीय टीम के साथ नहीं होगा.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने उस शख्स से नाता तोड़ लिया है, जिसके छूते ही टीम इंडिया की टेंशन और थकान खत्म हो जाती थी. पूरे 15 साल बाद ये दिग्गज अब टीम इंडिया से अलग हुआ है. ये कोई और नहीं बल्कि मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार हैं, जिनका एशिया कप 2025 से पहले ही अनुबंध खत्म हो गया है और बोर्ड ने उसे बढ़ाने का फैसला नहीं किया.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया कि ‘भारतीय बोर्ड ने राजीव कुमार (Rajeev Kumar) की सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है. भारतीय टीम ने पहले ही एक मसाज थेरेपिस्ट नियुक्त कर लिया था, जिसे टीम प्रबंधन ने सिफारिश की थी.’
लगातार हो रहे बदलाव
भारतीय टीम के सहायक स्टाफ में लगातार बदलाव हो रहे हैं. राजीव से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद सहायक कोच अभिषेक नायर, टीम मसाज थेरेपिस्ट अरुण कनाडे और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई के रास्ते बोर्ड से अलग हो गए थे. सोहम देसाई को टीम के साथ बने रहने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया. वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप भी टीम से अलग हो गए थे, लेकिन बोर्ड ने यू-टर्न लेते हुए उन्हें फिर से नियुक्त कर दिया.
Rajeev Kumar shared an excellent rapport with most of the team members, especially the seamers, who he promptly tended to after backbreaking spells. (Rajeev Kumar Instagram)
An old pic with Hardik Pandya (Indian Express) pic.twitter.com/Cy1qhpApc0---Advertisement---— Jose Puliampatta (Prof. Bala) (@JosePuliampatta) August 22, 2025
मोहम्मद शमी ने एक साथ मनाया था जन्मदिन
राजीव कुमार सबसे पहले साल 2010 में चर्चा में आए थे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया था. कई खिलाड़ी राजीव कुमार की तारीफ कर चुके थे. वो खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा ही बाउंड्री पर तैयार रहते थे. वो खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज आदि की बोतलें लेकर नजर आए थे. इतना ही नहीं वो तेज गेंदबाजों को लंबे स्पैल के बाद रिकवरी के लिए उन्हें मसाज देते थे, जिनसे उन्हें फिर से बॉलिंग के लिए लौटने में मदद होती थी.
कई खिलाड़ी कर चुके हैं राजीव कुमार की तारीफ
2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के एक सीनियर प्लेयर ने राजीव कुमार की जमकर तारीफ की थी. खिलाड़ी ने कहा था कि ‘मैच के दौरान राजीव को अक्सर बाउंड्री के पास चलते हुए देखा जा सकता था. उनके चेहरे पर हमेशा एक गर्म मुस्कान होती थी. दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी सबसे पहले उन्हीं के पास जाते थे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी राजीव के काम की खूब तारीफ की थी. चहल ने कहा था लोग क्रिकेटर्स को जानते हैं लेकिन पर्दे के पीछे से ये लोग कोशिश करते हैं ताकि खिलाड़ी बेहतर खेल सके.
ये भी पढ़ें: SA20: अब विदेशी लीग में धमाल मचाएंगे भारतीय खिलाड़ी, ऑक्शन के लिए 13 प्लेयर्स ने दिया नाम
पाकिस्तान की अटकीं सांसे! नेपाल के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत