Asia Cup 2025 से पहले बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, 15 साल पुराने साथी को दिखाया बाहर का रास्ता
Team India: एशिया कप 2025 की शुरुआत से कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम के सपोर्ट स्टाफ में बीते 15 सालों से सेवाएं दे रहे एक मेंबर को बोर्ड की तरफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कौन है ये आइए आपको भी बताते हैं.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में उतर रही है. इसी के साथ टीम इंडिया में इन दिनों बदलाव का दौर देखा जा रहा है. खिलाड़ियों के बदलाव तो टीम में हो ही रहे हैं साथ ही बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ में बई लगातार बदलाव कर रही है. हाल ही में बोर्ड की तरफ से अभिषेक नायर, अरुण कनाडे और सोहम देसाई को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद अब एशिया कर से कुछ दिनों पहले ही सपोर्ट स्टाफ में एक और बड़ा बदलाव किया है. टीम के साथ जुड़े एक 9 साल पुराने साथी को बाहर कर दिया गया है.

राजीव कुमार का टीम इंडिया के साथ सफर हुआ खत्म
राजीव कुमार जो कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मसाज थेरेपिस्ट थे, अब वो टीम के साथ नजर नहीं आएंगे. उनके करार को खत्म कर दिया गया है. कई लोगों ने इनका नाम भले ही ज्यादा न सुना हो लेकिन वो टीम का एक अहम सदस्य थे. खिलाड़ी जब भी किसी तरह के दर्द में होते तो सबसे पहले उन्हें ही ढूंढते थे. आपने भी अक्सर उन्हें बाउंड्री रोप के पास खड़े या दौड़ते हुए देखा ही होगा. वो बीते 15 सालों से टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे.
बोर्ड ने उनको क्यों हटाया?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार बीसीसीआई का कहना है कि सपोर्ट स्टाफ का ज्यादा लंबे समय तक टीम के साथ रहना से टीम का फायदा कम होता रहता है. खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच में नजदीकियां बढ़ जाती हैं जिसका सीधा असर धीरे-धीरे सेवाओं पर भी पड़ता है. इससे खिलाड़ियों और टीम की प्रोग्रेस पर फर्क पड़ता है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार बोर्ड दूसरे मसाज थेरेपिस्ट की नियुक्ति पहले ही कर चुका है.
सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक पोस्ट
लंबे समय तक टीम इंडिया के साथ रहे मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार ने इस बात की जानकारी अब सार्वजनिक कर दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “टीम इंडिया के लिए इतने लंबे समय तक काम करना बेहद ही सम्मान और गर्व की बात है. इतना शानदार मौका देने के लिए भगवान का शुक्रिया. मैं आगे भी इसके लिए तैयार रहूंगा.”