---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 में अब तक 8 बार चल चुका है BCCI का डंडा, ये क्रिकेटर्स भुगत चुके हैं अपनी और दूसरों की सज़ा!

IPL 2025 में अब तक बीसीसीआई ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने वालों पर अपनी सख्ती और जुर्माने का डंडा चलाया खूब चला है. कभी स्लो ओवर रेट को लेकर तो कभी गलत जश्न का तरीका यहां खिलाड़ियों को भारी पड़ गया है. देखा जाए तो सीज़न-18 में अब तक 8 बार खिलाड़ियों को जुर्माना भरना पड़ा है, और कुछ को डिमेरिट प्वाइंट्स भी मिले हैं.

Pandya Rajat

IPL 2025 में अब तक कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं. क्रिकेट फैंस के लिए इनमें से ज्यादातर रोमांचक रहे हैं, लेकिन साथ ही कुछ मैच विवादों से भी भरे रहे हैं. एक तरफ मैदान पर गेंद और बल्ले की टक्कर देखने को मिली है तो मैदान के बाहर बीसीसीआई ने भी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने वालों पर अपनी सख्ती और जुर्माने का डंडा चलाया है. कभी स्लो ओवर रेट को लेकर तो कभी गलत जश्न का तरीका यहां खिलाड़ियों को भारी पड़ गया है. देखा जाए तो सीज़न-18 में अब तक 8 बार खिलाड़ियों को जुर्माना भरना पड़ा है, और कुछ को डिमेरिट प्वाइंट्स भी मिले हैं.

पहले कप्तान भुगतता है सज़ा

यहां जानने वाली बात ये है कि बीसीसीआई ने आईपीएल में स्लो ओवर रेट की सज़ा तय करते हुए कप्तानों की जेब पर चोट करने का नियम बनाया है. जिसमें हर टीम को एक घंटे में करीब 14.1 ओवर जबकि डेढ़ घंटे में 20 ओवर खत्म करने होते हैं. अगर बिनी किसी रूकावट वाले मैच में टीमें इससे पीछे रहती है, तो कप्तान पर पहली बार में 12 लाख रूपयों का जुर्माना लगता है. हालांकि गलती दोहराए जाने पर ये जुर्माना बढ़ता रहता है और फिर टीम के अन्य खिलाड़ी भी इस सज़ा के पात्र बन जाते हैं.

---Advertisement---

स्लो ओवर रेट के दोषी कप्तान

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस) – गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमे ओवर रेट के चलते 12 लाख का जुर्माना
रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) – चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ धीमी गति से ओवर डालने पर 12 लाख रुपये की सज़ा भुगती
ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स) – मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में ओवर रेट धीमा रहा, 12 लाख रुपये की सज़ा मिली
रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू) – मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमे ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना

‘बिगड़ैल’ तेवरों पर भी चला है डंडा

सिर्फ स्लो ओवर रेट की वजह से नहीं बल्कि जोश में होश खोने वाले क्रिकेटर्स पर भी बीसीसाआई की सख्ती देखने को मिली है. यहां सीनियर या जूनियर, देसी या विदेशी किसी भी क्रिकेटर के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाती. आईपीएल के बनाए कोड ऑफ कंडक्ट में साफ लिखा है कि खिलाड़ी अगर उकसाने वाले इशारे, भाषा या भाव दिखाते हैं, तो यह नियमों का
उल्लंघन माना जाएगा. इस गुस्ताखी के लिए भी अब तक 4 क्रिकेटर जुर्माने के अलावा डिमेरिट प्वाइंट्स जैसी सज़ा भुगत चुके हैं.

दिग्वेश सिंह राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स)

पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्य और फिर केकेआर के खिलाफ मैच में बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद ‘नोटबुक’ साइन करने का जश्न पड़ा महंगा. पहले 25% मैच फीस जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट जबकि दूसरी गलती पर भुगती 50% मैच फीस कटौती और 2 अतिरिक्त डिमेरिट प्वाइंट की सज़ा.

ईशांत शर्मा (गुजरात टाइटन्स)– सनराइज़र्स के खिलाफ मैच में आक्रामक प्रतिक्रिया देने पर 25% मैच फीस जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट की सज़ा भुगतनी पड़ी.

ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब किंग्स)- चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में आक्रामक व्यवहार के लिए 25% मैच फीस की सज़ा और 1 डिमेरिट प्वाइंट की सज़ा भुगत चुके हैं.

कुल मिलाकर आईपीएल 2025 में बीसीसीआई साफ संदेश दे चुका है कि खेल के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा. चाहे कप्तान हो या खिलाड़ी, नियम तोड़ने की कीमत चुकानी ही पड़ेगी. ऐसे में अनुशासन बनाए रखना ज़रूरी होगा. देखना यही है कि आने वाले मैचों में क्रिकेटर्स इन गलतियों से सबक लेते हैं या फिर जुर्मानों की ये लिस्ट और लंबी होने वाली है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के खराब प्रदर्शन की वजह आई सामने, धोनी के इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई टीम की टेंशन

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts