टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है जिसके बाद अब युवा शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई वनडे में रोहित को कप्तानी से हटाने का प्लान बना रही है. बोर्ड और मैनेजमेंट साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम और कप्तान को तैयार करना चाहते हैं. ऐसे में मैनेजमेंट चाहता है कि कोई युवा खिलाड़ी टीम का कप्तान बने. रोहित शर्मा की बात करें तो वो साल 2027 के विश्व कप के समय वो 40 साल को हो चुके होंगे. ऐसे में उनके लिए फिटनेस बनाए रखना बहुत जरूरी होगा.
फिलहाल टीम इंडिया की कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम चल रहा है. शुभमन गिल को टेस्ट का कप्तान बना दिया गया है और अय्यर ने बीते सालों में अपनी कप्तानी के दम पर हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में इन दोनों के बीच ही लड़ाई नजर आ रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- WTC Final 2025: ड्रॉ हुआ मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन? यहां जानें आईसीसी के नियम