---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI ने जारी किया श्रेयस अय्यर की इंजरी का लेटेस्ट अपडेट, सफल हुई सर्जरी, कब तक करना होगा आराम?

Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है. बीसीसीआई की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार उनकी इंजरी सफल हो गई है. उनको ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टरों की निगरानी में रखी गई है. 

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बीसीसीआई की तरफ से लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. बोर्ड की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार अय्यर की चोट की पहचान हो चुकी है और डॉक्टरों ने उनकी सफल सर्जरी भी कर दी है. चोट के बाद हुई इंटरनल ब्लीडिंग को रोक दिया गया है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मंगलवार को उनका दोबारा स्कैन किया गया था जिसमें काफी सुधार देखने को मिला है. श्रेयस अय्यर अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के डॉक्टरों के परामर्श से, उनके ऊपर नजर रखेगी.

सर्जरी के बाद हफ्तेभर करना होगा आराम

श्रेयस अय्यर की रिब केज में चोट लगने के चलते उनको तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद अब उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है और उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस सर्जरी के बाद अब कम से कम 5 दिनों का आराम करना होगा या फिर एक हफ्ते का समय भी लग सकता है. 

बीसीसीआई की तरफ से अय्यर की देखभाल के लिए डॉक्टर रिजवान खान को रखा गया है. वो लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी के साथ अय्यर का परिवार भी सिडनी जाने की तैयारी में है. बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं.

---Advertisement---

तीसरे वनडे मुकाबले में लगी थी चोट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग करते हुए उन्होंने डाइव लगाई थी. एलेक्स कैरी का कैच लेते हुए उनको इंजरी का शिकार होना पड़ा था. इसके बाद तुरंत उन्होंने मैदान छोड़ दिया और उनको डॉक्टरों की निगरानी में सिडनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब उनकी स्थिति स्टेबल है.

ये भी पढ़िए- Women WC 2025: बारिश बनेगी टीम इंडिया के सपने की ‘विलेन’, मुकाबले से पहले ही बढ़ गई टेंशन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.