वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम के बाहर हैं. घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर ईशान किशन को बीसीसीआई ने सजा सुनाई थी. जिसके बाद से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता भी किशन को इंग्रोर कर रहे हैं. किशन ने साल 2024 और 2025 में घरेलू क्रिकेट खेला है. अब वो आईपीएल 2025 से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, किशन ने बल्ले से हाहाकार मचा दिया है.
🚨 Reaching out to every srh and ishan kishan fans
🚨Ishan scored 16 ball fifty and 20 ball fifty in the same match of intra squad, second one while chasing 261 in 20 over game 🥶🥶🥶🥶pic.twitter.com/XkZFiqZQne---Advertisement---— Pocket Dynamo 💣 (@AS30703) March 15, 2025
ईशान किशन को बीसीसीआई ने दी सजा
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसके बाद किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे, जहां पर उन्होंने मानसिक थकान का बोलकर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद वो घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर नहीं आए.
जिससे नाराज होकर ही बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. इसके अलावा किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. एक समय तीनों फॉर्मेट में खेल रहे किशन अब पिछले 16 महीने से टीम का ही हिस्सा नहीं हैं. हालांकि अब आईपीएल 2025 से पहले वो फॉर्म में नजर आ रहे हैं. किशन इस टूर्नामेंट में रन बनाकर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.
Warming up in style 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 16, 2025
Ishan Kishan | #PlayWithFire pic.twitter.com/sNRWyi5Qnq
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं यह 5 गेंदबाज, कौन लेगा सबसे ज्यादा विकट?
सीजन से पहले किशन ने मचाया हाहाकार
आईपीएल 2025 में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. जहां पर हुए इंट्रा स्क्वाड मैच में किशन ने बल्ले से तहलका मचा दिया. ईशान ने इस मुकाबले में 2 पारियां खेली और 58 गेंदों में 137 रन बनाए. ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए. जिसमें किशन ने 24 गेंदों में 64 रन बनाए. इस दौरान किशन ने सिर्फ 16 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया था.
बी टीम की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने मात्र 20 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया. इस पारी में उन्होंने 30 गेंदों में 73 रन बनाए. किशन इस पारी में आउट नहीं हुए बल्कि रिटायर्ड आउट हुए. मजेदार बात यह है कि दोनों ही पारियों में ईशान किशन ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल, जानें कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग