बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद अब इस टीम से खेलेंगी भारतीय महिलाएं, BCCI ने किया बड़ा फैसला
बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए महिला टीम इंडिया का दौरान भी बीसीसीआई ने रद्द कर दिया है. इसकी जगह अब बीसीसीआई ने नई सीरीज करवाने का फैसला किया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एशिया की ही दूसरी टीम के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी. यहां जानें पूरा शेड्यूल
दिसंबर के महीने में महिला टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी. फिलहाल, बीसीसीआई की तरफ से भारतीय महिलाओं के इस दौरे को रद्द कर दिया गया है. बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव के चलते सड़कों पर हिंसा का माहौल है, जिसे देखते हुए बोर्ड ने ये फैसला किया था. इससे पहले पुरुष टीम का दौरा भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए अब उस दौरान नई सीरीज का प्लान तैयार कर लिया है.
🚨 Bangladesh Women's tour of India postponed indefinitely
The move comes amidst BCCI's decision to give the Indian players a prolonged break following their maiden World Cup win pic.twitter.com/CU5kNpKvdy---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) November 18, 2025
श्रीलंका के खिलाफ होगी टी20 सीरीज
दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज रद्द होने से जो समय खाली हुआ है, उसमें बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ होम सीरीज फिक्स कर ली है. रेव स्पोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक श्रीलंका के साथ टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. ये मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेले जाएंगे.
टी20 विश्व कप की तैयारी का शानदार मौका
महिला टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद महिला टीम के लिए अब अगला मिशन साल 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप होने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज टी20 विश्व की तैयारी के तौर पर ही देखा जा रहा है. इसके बाद सभी भारतीय महिला खिलाड़ी विमेंस प्रीमियर लीग में खेलती हुई नजर आएंगी. महिला टी20 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में 12 जून से 5 जुलाई तक होगा.