Asia Cup 2025 से पहले BCCI और Dream11 की राहें अलग, बोर्ड के सामने खड़ी हुई ये समस्या, किसे होगा नुकसान?
Asia Cup 2025: ड्रीम 11 और बीसीसीआई के रास्ते अलग हो चुके हैं. इसलिए एशिया कप 2025 से पहले BCCI के सामने नए स्पॉन्सर को खोजने की चुनौती खड़ी हो गई है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले BCC और Dream11 की राहें अलग हो चुकी हैं. दोनों के बीच साल 2023 में हुई डील वक्त से पहले ही टूट गई. यह सबकुछ प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के आने से हुआ, जो राष्ट्रपति की मुहर के बाद कानून बन गया है. इस कानून के आने से भारत में रियम मनी गेमिंग पर रोक लगाई गई है, जिसने ड्रीम 11 का बिजनेस प्रभावित किया है. यही वजह है कि अब ड्रीम 11 ने बीसीसीआई ने नाता तोड़ लिया, इस बात की पुष्टि बोर्ड के सचिव सचिव देवजीत सैकिया ने खुद की है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने ताजा बयान में कह दिया है कि अब ड्रीम11 का बीसीसीआई के साथ जुड़ाव खत्म हो गया है. जल्द ही नए प्रायोजक की तलाश की जाएगी, इसके लिए टेंडर भी निकलेगा.
देवजीत सैकिया ने क्या कहा?
देवजीत सैकिया ने बीसीसीआई के साथ ड्रीम 11 की राहें अलग होने पर कहा ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए और यह ध्यान में रखते हुए कि यह विधेयक अब कानून बन चुका है, बीसीसीआई के लिए ड्रीम11 के साथ बने रहना वाकई मुश्किल होगा. इसलिए ड्रीम11 के साथ हमारा जुड़ाव खत्म हो गया है. बीसीसीआई आगे की रणनीति (नए प्रायोजक) पर विचार करेगा.’
बीसीसीआई के सामने खड़ी हुई ये समस्या
एशिया कप 2025 से ठीक पहले ड्रीम 11 के रास्ते अलग होने से बीसीसीआई के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में अब सिर्फ 2 हफ्तों का वक्त बचा है. इससे पहले बोर्ड को टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर तलाशना होगा. अगर मान लीजिए ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया बिना टाइटल स्पॉन्सर के साथ मैदान पर उतरेगी. इससे बोर्ड को नुकसान होना तय है.
2023 में हुई थी 358 करोड़ की डील
वो साल 2023 था जब ड्रीम11 और बीसीसीआई एक साथ आए थे. दोनों के बीच 358 करोड़ रुपये की बड़ी डील हुई थी, जिसके तहत ड्रीम11 ने भारतीय महिला टीम, भारतीय मेन्स टीम, इंडिया अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की किट के लिए स्पॉन्सर राइट्स हासिल किए थे. ड्रीम 11 ने उस वक्त बायूज ( Byju’s) को रिप्लेस किया था, यह डील 2026 तक चलनी थी, लेकिन वक्त से पहले ही ये टूट गई.
BCCI SECRETARY ON SPORTS TAK:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2025
"The association with Dream11 is over and BCCI will look for future course of action (new sponsor)". pic.twitter.com/Xx9d97WSWP
डील खत्म होने से किसे नुकसान होगा?
अब साल ये है कि समय से पहले ही 358 करोड़ की ये डील टूट गई है. इससे किसे नुकसान होगा? तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला. बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बावजूद ड्रीम11 को कोई जुर्माना नहीं लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि अगर भारत सरकार के नए कानून से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ा तो कंपनी बोर्ड को कोई पेनल्टी नहीं देगी. हालांकि बीसीसीआई के सामने नया टाइटल स्पॉन्सर तलाशने की चुनौती खड़ी हुई है.
क्या है ड्रीम 11?
ड्रीम11एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जो देश में पैसा आधारित ऑनलाइन गेम की सुविधा देने वाली इकाई रही. इसकी शुरुआत 18 साल पहले हुई थी.आज इसकी वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर है. टीम इंडिया के जर्सी पर अब ड्रीम 11 लिखा नहीं दिखेगा. हालांकि ड्रीम11 ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बड़ा निवेश किया है. इतना ही नहीं इस कंपनी ने एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. आज से करीब 5 साल पहले ड्रीम 11 ने आईपीएल ट्रॉफी को भी स्पॉन्सर किया था.
सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है ड्रीम11
ड्रीम11 भारत तक सीमित नहीं है. इसने कई विदेशी टी20 लीग्स में एंट्री कर रखी है. इन दिनों वेस्टइंडीज में चल रही CPL 2025 में वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आधिकारिक फैंटेसी पार्टनर है. वहीं न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले सुपर स्मैश का टाइटल स्पॉन्सर भी रह चुका है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (महिला और पुरुष दोनों) से भी ड्रीम11 जुड़ा रहा. गौर करने वाली बात ये है कि साल 2018 में इसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ भी पार्टनरशिप की थी, सिर्फ क्रिकेट नहीं दूसरे खेलों में भी ड्रीम11 का पैसा लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: ‘वनडे खत्म, रात में टेस्ट’, IPL के ‘जन्मदाता’ ललित मोदी ने जय शाह को दिया ये अनोखा आइडिया