---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित शर्मा ‘अपमान’ मामले में BCCI की एंट्री, कांग्रेस प्रवक्ता को जमकर सुनाई खरी खोटी

Rohit Sharma: कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर विवादित बयान दिया था। अब इस मामले में बीसीसीआई की एंट्री हुई है।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने लीग स्टेज के सभी मुकाबले अपने नाम करते हुए ग्रुप A में 6 अंक के साथ टॉप पर फिनिश किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बीच कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित बयान दिया था। शमा ने सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। हालांकि अब इस मामले में बीसीसीआई की एंट्री हो गई है।

रोहित के सपोर्ट में उतरी बीसीसीआई

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। अब शमा के इस बयान पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आलोचना की है। सैकिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान पर इस तरह की टिप्पणी ऐसे व्यक्ति से आई है, जो एक जिम्मेदार पद पर हैं। इस समय भारत एक आईसीसी टूर्नामेंट में भाग ले रहा है और टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

---Advertisement---

शमा ने सोशल मीडिया पर कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं। हालांकि शमा ने अपने इस पोस्ट को बाद में डिलीट भी कर दिया और अपना स्पष्टीकरण भी दिया।

---Advertisement---

शमा ने इस दौरान कहा कि यह एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर जेनेरिक पोस्ट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए। मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा अधिक है। इसलिए मैंने बस इसे लेकर पोस्ट किया। मुझ पर बिना किसी कारण हमला किया गया है। जब मैं दूसरे कप्तानों से रोहित शर्मा की तुलना करूं तो मैं ऐसा कहूंगी। मेरे पास कहने का अधिकार है। कहने में क्या गलत है यह एक लोकतंत्र है। हालांकि शमा की टिप्पणी कई भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई है। कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 5 खिलाड़ी बनेंगे गेम चेंजर, सेमीफाइनल में भारत की बदलेंगे किस्मत!

HISTORY

Written By

Alsaba


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.