Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस आतंकी हमले की निंदा हर तरफ हो रही है. पीड़ितों से जुड़े कई दर्दनाक वीडियो सामने आए जिसे देख हर किसी का दिल दहल रहा है. देशभर में बदले की आग दिखाई दे रही है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है.
भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से भी इस आतंकी हमले को लेकर कड़ी निंदा की गई है. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं.
BCCI SECRETARY DEVAJIT SAIKIA ON PAHALGAM TERROR ATTACK:
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
– "The cricketing community is deeply shocked and anguished by the tragic loss of innocent lives in the gruesome terror attack at Pahalgam yesterday. On behalf of the BCCI, while condemning this ghastly and cowardly act… pic.twitter.com/aFcFSeVJDy
देवजीत सैकिया का भावुक संदेश
इस आतंकी हमले के लिए बीसीसीआई की तरफ से पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “कल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय गहरे सदमे में है और दुखी है. बीसीसीआई की ओर से, इस वीभत्स और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, मैं शोक परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.” बीसीसीआई के ऑफिशियल हैंडल से भी इस दुखद घटना के लिए शोक व्यक्त किया गया था.
Standing in solidarity with the victims of the Pahalgam terror attack. Prayers for the families who lost their loved ones in this gruesome attack 💔 pic.twitter.com/KXAJelZ1n3
— BCCI (@BCCI) April 23, 2025
देशभर में बदले की आग
साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हमला है. इस हमले के बाद से ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिस तरह से 4 आतंकियों ने इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया वो बेहद ही खौफनाक रहा. पीएम मोदी को इस हमले के बाद अचानक साऊदी के दौरे से वापस लौटना पड़ा. हर देशवासी के मन में इस समय बदले की आग दिखाई दे रही है और भारतीय सरकार को जल्द ही इसपर कोई एक्शन लेना होगा.
ये भी पढ़िए- Pahalgam Terror Attack पर पाकिस्तान क्रिकेट से आई प्रतिक्रिया, दिग्गज ने कहे ये दो शब्द