BCCI इस दिन करेगा नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान! शुभमन गिल को प्रमोशन, रोहित-कोहली होंगे डिमोट?
BCCI Central Contracts 2025-26: बीसीसीआई जल्द ही 2026 के लिए टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाला है, जिसमें कई बड़े बदलाव होने की संभावना है. टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को ए+ ग्रेड से डिमोट किया जा सकता है.
BCCI Central Contracts 2025-26: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में काफी फेरदबदल देखने को मिल सकते हैं. इस बार बोर्ड कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है, जिसमें टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को ए+ ग्रेड से डिमोट करना शामिल हो सकता है. वहीं, भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को ए ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है.
BCCI कब करेगा नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान?
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI एक-दो दिन में यानी नए साल के आसपास ही 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है. आमतौर पर यह फरवरी में होता है, लेकिन इस बार बोर्ड ने इसे पहले ही तय कर लिया है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद T20 क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. ऐसे में रोहित-विराट को ए+ ग्रेड से डिमोट किया जा सकता है.
वहीं, नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शुभमन गिल को प्रमोशन मिल सकता है और उन्हें ए ग्रेड से ए+ ग्रेड में शामिल किया जा सकता है. गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. इनके अलावा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी ए+ ग्रेड में रखा जा सकता है.
मोहम्मद शमी हो सकते हैं बाहर
रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार 2025-26 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर हो सकते हैं. शमी मार्च से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं, जबकि मुकेश का आखिरी मैच जुलाई 2024 में था. वहीं, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को प्रमोशन मिल सकता हैं. इन सभी ने पिछले अनुबंध के बाद दो या तीन प्रारूपों में खेलना शुरू कर दिया है और अच्छा प्रदर्शन किया है.
इसके अलावा, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. ईशान का नाम पिछले बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से गायब था. ईशान को हाल ही में 2026 टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई का मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (2024-25)
| ग्रेड | खिलाड़ी |
|---|---|
| ए+ | विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा |
| ए | ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या |
| बी | सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल |
| सी | रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा |