---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 WC में जीत के बाद भी खुश नहीं BCCI! अचानक क्यों बदली गई कोच गंभीर की टीम?

BCCI ने अचानक टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने सहायक कोच अभिषेक नायर और फिल्डिंग कोच टी दिलीप को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया है.

Team India
Team India

Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ साल काफी शानदार साबित हुए. टीम के लिए पिछला एक साल बेहद सुकून भरा रहा, जहां टीम ने रोहित की कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. टीम ने इसी के साथ इतिहास रचते हुए एक साल के अंदर दो ICC खिताब जीतने का कारनामा किया. हालांकि, इस दौरान टीम का क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद फीका रहा, जहां टीम को बैक टू बैक सीरीज गंवानी पड़ी.

टीम को पिछले साल घर में न्यूजीलैंड से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जो पिछले 13 सालों में टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है. टीम का यही हाल ऑस्ट्रेलिया में जारी रहा, जहां टीम ने कंगारुओं से 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई. टीम के इसी प्रदर्शन ने BCCI को कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने को मजबूर कर दिया. इस कड़ी में बोर्ड ने कड़ा फैसला लेते हुए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फिल्डिंग कोच टी दिलीप की छुट्टी कर दी है.

---Advertisement---

आखिर क्यों बदल गई गंभीर की कोचिंग टीम?

टीम इंडिया ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता हो, लेकिन BCCI अब भी कुछ मामलों में सख्त नजर आ रही है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम से जुड़ने के सिर्फ आठ महीने बाद ही अभिषेक नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनके साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी हो गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, टीम इंडिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार और उस दौरान ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया तक लीक होने पर BCCI खासा नाराज हो गया. सीरीज के बाद जब रिव्यू मीटिंग हुई, तब टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने BCCI को ‘ड्रेसिंग रूम लीक्स’ की शिकायत की थी. इसके बाद ही बोर्ड ने ये बड़ा एक्शन लिया है. हालांकि, अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

---Advertisement---

BGT में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के कारण गिरी गाज

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम पूरी सीरीज में संघर्ष करती नजर आई. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही और विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे.

विराट कोहली ने 5 मैचों की 6 पारियों में केवल 190 रन ही बना पाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 31 रन बनाए. हालांकि, तीन बार शून्य पर आउट होने के बावजूज यशस्वी जायसवाल 5 मैचों में 391 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे. उनके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी ने 298 रन, केएल राहुल ने 276 रन और ऋषभ पंत ने 255 रन बनाए.

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत

जून में भारतीय टीम इंग्लैंड दौर पर जाएगी, जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और 4 अगस्त को समाप्त होगी. दिग्गज खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए BCCI गौतम गंभीर की टीम में कुछ और बदलाव कर सकती है.

ये भी पढ़ें- DC vs RR: मैदान पर उतरते ही शुभम दुबे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.