मोहसिन नक़वी के खिलाफ BCCI करेगी शिकायत, IND vs PAK फाइनल ड्रामे के बाद बड़ा कदम
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के चीफ मोहसिन नक़वी ने फाइनल के बाद जमकर ड्रामा किया. टीम इंडिया ने जब उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो वो ट्रॉफी लेकर ही चले गए और टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट करती हुई दिखी. उनके इस कदम पर अब बीसीसीआई शिकायत की तैयारी कर रही है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद विवाद लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले पाक कप्तान सलमान आगा के साथ ट्रॉफी फोटोशूट करने से इनकार कर दिया और इसके बाद एसीसी चीफ मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद सामने आई जानकारी के अनुसार मोहसिन नक़वी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से बाहर चले गए. इसको लेकर अब बीसीसीआई बड़ा कदम उठाने वाली है.
Indian Team celebrated with imaginary Asia Cup Trophy😭😂
They have just roasted Mohsin Naqvi & Pakistan throughout the tournament🤣pic.twitter.com/6Hm7qWxnBq---Advertisement---— Rajiv (@Rajiv1841) September 28, 2025
बीसीसीआई उठाएगी ये बड़ा कदम
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष देवजीत सैकिया ने बताया कि, “हमने ये फैसला किया था कि हम एसीसी चेयरमैन मोहसिन नक़वी, जो कि पाकिस्तान के मिनिस्टर भी हैं. इसका ये मतलब नहीं होता है कि वो ट्रॉफी अपने साथ ले जाएंगे. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आशीष शेलार, इस मुद्दे को मंगलवार को एसीसी की मीटिंग में उठाएंगे. हमारे 2 प्रतिनिधि इस मुद्दे को सीरियस तौर पर उठाने वाले हैं. एसीसी के चेयरपर्सन मोहसिन नक़वी को ट्रॉफी रखने का कोई हक नहीं.”
आईसीसी तक जाएगी इस बात की शिकायत
इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि अगर एसीसी की तरफ से इस इस चीज को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बीसीसीआई इस शिकायत को आईसीसी तक ले जाएगी. आगे वो कहते हैं “मुझे उम्मीद है कि नकवी को समझदारी आएगी और वो हमें ट्रॉफी और मेडल सौंप देंगे. नवंबर के हले हफ्ते में दुबई में होने वाले आईसीसी कॉन्फ्रेंस में अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.”