---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्या गौतम गंभीर पर चलेगा BCCI का ‘चाबुक’? हेड कोच पद से छुट्टी को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir Head Coach: भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को हटाए जाने को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी. इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बोर्ड की मंशा साफ कर दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा...

Rajeev Shukla on Gautam Gambhir sacked from Head Coach Post
Rajeev Shukla on Gautam Gambhir sacked from Head Coach Post

Gautam Gambhir Head Coach: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं. वनडे और टी20 में टीम इंडिया के प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में टीम की हालत खराब रही है. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में सीरीज हारने के चलते टीम इंडिया WTC के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम को सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर की हेड कोच के पद से छुट्टी को लेकर अफवाह लगातार तेज होती जा रही है. अब इस पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

गंभीर को लेकर BCCI उपाध्यक्ष क्या बोले?

गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाए जाने वाली सभी खबरों का राजीव शुक्ला ने खंडन किया है. उन्होंने इस पूरे मामले को साफ करते हुए कहा, “गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाए जाने को लेकर मैं पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं, बीसीसीआई अध्यक्ष देवजीत सैकिया भी इस बात को बोल चुके हैं कि टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाने का फिलहाल कोई भी प्लान नहीं है.” राजीव शुक्ला के इस बयान से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष देवजीत सैकिया भी इस मुद्दे पर बयान दे चुके हैं. उन्होंने भी इस तरह की खबरों को बढ़ावा देने वाली न्यूज एजेंसियों को गलत करार दिया था. 

टीम इंडिया का टेस्ट में खराब प्रदर्शन

साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर के लिए इस पद पर अभी तक का सफर कांटों भरा ही रहा है. एक तरफ टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता तो वहीं दूसरी तरफ रेड बॉल क्रिकेट में फजीहत का सामना भी करना पड़ा है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 2 बार अपने ही घर में क्लीन स्वीप का सामना कर चुकी है, वो भी अलग अलग कप्तानों के साथ. उनकी ही कोचिंग में दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा जिसके बाद भी उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे. फिलहाल, टीम इंडिया की कोई टेस्ट सीरीज नहीं है और टीम के सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप पर ध्यान दे रहे हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- T20 वर्ल्ड कप टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की होगी वापसी, चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में मिलेगी जगह?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.