---Advertisement---

 
क्रिकेट

वनडे से भी संन्यास लेने जा रहे रोहित-विराट? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताई ‘सच्चाई’

Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement Rumours: रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर फैसली संन्यास की खबरों को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के लेकर बोर्ड का क्या रुख है.

Rajeev Shukla
Rajeev Shukla

Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement Rumours: भारतीय क्रिकेट टीम की दिल और धड़कन यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त चर्चा में हैं. ऐसी खबरें हैं कि अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज दोनों के करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है. इन चर्चाओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. शुक्ला ने साफ-साफ कहा ‘आप उन्हें विदाई देने की बात क्यों कर रहे हैं? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी भी वनडे खेल रहे हैं. विराट फिट हैं और बहुत अच्छा खेल रहे हैं और रोहित भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं.’

एक इंटरव्यू में राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गजों को विदाई मैच मिलेगा, जैसा कि सचिन तेंदुलकर को वानखेड़े स्टेडियम में मिला था, जब उन्होंने 2013 में अपने करियर को अलविदा कह दिया था? इस सवाल पर शुक्ला ने कहा दोनों अभी भी वनडे खेल रहे हैं और बोर्ड द्वारा उन्हें संन्यास लेने के लिए नहीं कहा जाएगा. बोर्ड सही समय आने पर विदाई मैच की संभावनाओं पर फैसला करेगा.

---Advertisement---

चिंता मत करो- राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा ‘उन्होंने संन्यास नहीं लिया है, है ना? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वनडे खेल रहे हैं तो आप उनकी विदाई के बारे में क्यों बात कर रहे हैं और चिंता कर रहे हैं? दो प्रारूपों से संन्यास, ये चरण हैं, लेकिन वे अभी भी वनडे खेल रहे हैं. इतनी चिंता मत करो. बीसीसीआई की नीति बिल्कुल स्पष्ट है. हम किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहेंगे, उन्हें अपना फैसला खुद करना होगा. उन्हें यह फैसला लेना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं.’

---Advertisement---

कब मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 जीतकर टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. फिर इंग्लैंड दौरे पहले टेस्ट छोड़ा. अब दोनों दिग्गजों की नजर वनडे विश्व कप 2027 पर है. वो सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं. टीम इंडिया ने आईपीएल 2025 के बाद से कोई वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. अगली सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होनी है, जहां दोनों दिग्गज मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर उतरेंगे.

रोहित-विराट ने शुरू की ट्रेनिंग

पिछले दिनों से रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है.  जिससे उनके संन्यास की सभी अफ़वाहें शांत हो गई हैं. एक रिपोर्ट में ये कहा गया कि बीसीसीआई इस मामले को लेकर शांत है और स्टार बल्लेबाजों के भविष्य पर कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है. 

ये भी पढ़ें: DPL 2025: हिम्मत और शिवम के तूफान में उड़ी आउटर दिल्ली की टीम, न्यू दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Asia Cup 2025: जिसके छूते ही दूर होती थी टीम इंडिया की थकान, उसकी BCCI से 15 साल बाद हुई छुट्टी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.