भारतीय क्रिकेट में आज तक MS Dhoni जैसा दूसरा क्रिकेटर नहीं देखा गया है. धोनी ने बतौर कप्तान हर वो सफलता हासिल की, जिसका सपना सभी देखते हैं. बतौर बल्लेबाज भी माही को बहुत सफलता मिली. मैदान के अंदर ही नहीं धोनी ने मैदान के बाहर भी फैंस को अपना दीवाना बनाया. जिसके कारण ही हर कोई उनके बारें में जानना चाहता है.
अब BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीआरएस को दिए इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा सीक्रेट खोल दिया. धोनी की इस हरकत के कारण उनसे जुड़े सभी लोग परेशान रहते हैं. बतौर कप्तान उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स को भी बहुत परेशान किया था.
Rajeev Shukla explains why MS Dhoni is not active on Social Media 🔥 pic.twitter.com/3jszVeFVdT
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) February 2, 2025
MS Dhoni की इस हरकत से परेशान हैं सेलेक्टर्स
टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफी जीता चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फोन बहुत कम इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. धोनी की इस हरकत के कारण सेलेक्टर्स तक को भी परेशानी होती थी. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से जब इस बारें में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
“ ये उनका नेचर है. वह मोबाइल फोन ही नहीं रखते अपने पास. यहां तक कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स को बड़ी तकलीफ होती थी कि कैसे अप्रोच करें उनको. उनको कैसे बताएं कि उनका सिलेक्शन हुआ और कहां जाना है, क्या करना है, क्योंकि वो कभी अपने पास मोबाइल नहीं रखते.”
ये भी पढ़ें: जिन्होंने टीम इंडिया को हराया … उन्हें Cricket Australia ने हीरो बनाया, इन सितारों ने लूटी महफ़िल
माही के अंदर नहीं है कोई छिछोरापन
महेंद्र सिंह धोनी आज के समय में भी सोशल मीडिया पर बेहद कम समय बिताते हैं. इसके अलावा वो खबरों में बने रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. जिसके बारें में भी BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीआरएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि
“ यह उनका स्वभाव है. मैंने देखा है कि वह थोड़े सिद्धांतवादी हैं. वो जो भी कमिटमेंट करते हैं, उसे वह गंभीरता से लेते हैं. उनके अंदर कोई छिछोरापन या हल्कापन नहीं है. वह बकवास बातें नहीं करते.”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले NCA में क्या कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह? फ़िटनेस पर आया सबसे बड़ा अपडेट