टीम इंडिया को कब तक मिलेगा नया जर्सी स्पॉन्सर? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Team India: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया बिना जर्सी स्पॉन्सर के खेल रही है, क्योंकि ड्रीम 11 ने बीसीसीआई से अपना करार तोड़ दिया है. ऐसे में अब टीम इंडिया को नया जर्सी स्पॉन्सर कब तक मिलेगा, इसपर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा अपडेट दिया है.

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश में जुटी है. भारतीय टीम बिना जर्सी स्पॉन्सर के एशिया कप 2025 में खेल रही है, क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग कानून 2025 के आने के बाद ड्रीम 11 स्पॉन्सरशिप से पीछे हट गया था. ड्रीम 11 ने बीसीसीआई के साथ अपना करार तोड़ दिया है. ऐसे में अब सवाल यह है कि टीम इंडिया को कब तक जर्मी स्पॉन्सर मिलेगा? इसपर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा अपडेट दिया है.
टीम इंडिया को कब तक मिलेगा जर्सी स्पॉन्सर?
ड्रीम 11 के हटने के बाद BCCI ने हाल ही में टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर के लिए बोलियां आमंत्रित की है. इस पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि भारतीय टीम के नया जर्सी स्पॉन्सर को अगले दो से तीन हफ्तों में तय हो जाएगा, जिसकी बोलियां 16 सितंबर को बंद होंगी.
उन्होंने कहा, “टेंडर प्रक्रिया रिलीज की जा चुकी है और इसके लिए कई दावेदार हैं. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो हम इस बारे में आपको बताएंगे. मुझे लगता है कि अगले 15-20 दिनों में सब तय हो जाएगा.” वहीं, जब उनसे स्पॉन्सर के लिए प्रबल दावेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल कोई नाम तय नही हैं. कई लोगों ने बोलियां लगाई है और अंतिम निर्णय के बाद ही हम आपको बताएंगे.”
IPL टिकटों पर GST बढ़ने पर दिया बयान
केंद्र सरकार ने हाल ही में GST में रिफॉर्म करके कई स्लैब में बदलाव किए हैं, जिसके तहत आईपीएल टिकट पर अब 40% जीएसटी लगेगा. राजीव शुक्ला ने आईपीएल टिकटों पर GST बढ़ने पर भी अपनी राय रखी और कहा कि, “मुझे मालूम है कि कई आम लोगे आईपीएल देखने आते हैं. जाहिर है कि इसका असर पड़ेगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग अभी भी आईपीएल का मुकाबला देखने आएंगे.”