RCB पहली बार आईपीएल का खिताब जीतकर बेंगलुरु पहुंची तो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुट गए. भीड़ इतनी बढ़ गई की भगदड़ मच गई और इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा फैंस घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल जीतने के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को “दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.”
#WATCH | Delhi: On the stampede during RCB's victory celebrations in Bengaluru, BCCI vice-president and Congress MP Rajeev Shukla says, "This can happen in any state and the ruling party should not be blamed for it. It should not be politicised. If this happens in a BJP-ruled… pic.twitter.com/FDPbJ56FM9
---Advertisement---— ANI (@ANI) June 4, 2025
हादसे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
भगदड़ की घटना के बाद, कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई. बीसीसीआई उपाध्यक्ष का मानना है कि स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ का “राजनीतिकरण” नहीं किया जाना चाहिए और उन्होंने बताया कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से बात की है.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष के अनुसार, आरसीबी को उम्मीद नहीं थी कि जश्न में इतनी बड़ी भीड़ आएगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मृतकों के परिवारों को अधिकतम सहायता प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मैंने फ्रैंचाइजी से बात की- राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “यह किसी भी राज्य में हो सकता है और इसके लिए सत्ताधारी पार्टी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अगर यह भाजपा शासित राज्य में होता है, तो हमें उन्हें दोषी नहीं ठहराना चाहिए. भीड़ बहुत बड़ी थी. मैंने फ्रैंचाइज़ से बात की और उन्होंने भी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी भीड़ आएगी और यह घटना अचानक हुई. मृतकों के परिवारों को अधिकतम सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “सरकार ने भगदड़ या ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए रोड शो रोक दिया. लेकिन यह अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचेगी. सभी को मिलकर नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें:- RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु हादसे में इतने लोगों की मौत, जानें IPL चेयरमैन ने क्या कहा?