ऋषभ पंत और शुभमन गिल नहीं, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान?
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के चलते अब बीसीसीआई टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान की तलाश में जुट चुकी है. इस रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत से भी ऊपर एक खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है जो कि चौंकाने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें बुरी तरह से हार का सामना किया था. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म और कप्तानी दोनों ही सवालों के घेरे में थे. इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था. खबरों की मानें तो बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट अब टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश में जुट चुकी है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत और शुभमन गिल से भी ऊपर एक खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है, जो कि बेहद चौंकाने वाला है. आइए आपको भी बताते हैं कि बीसीसीआई रोहित के बाद किसे टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाने पर विचार कर रही है.
बुमराह नहीं बनेंगे कप्तान!
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते हैं लेकिन इंजरी के चलते अब बीसीसीआई उनको परमानेंट टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहती. सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “बुमराह के लिए लगातार लंबी टेस्ट सीरीज खेलना हमेशा ही सस्पेंस में रहेगा, सेलेक्टर्स ज्यादा स्टेबल विकल्प तलाश रहे हैं”
पंत और राहुल के नाम पर विचार?
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पास केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे नाम हैं जो कि टीम की कमान संभाल सकते हैं. राहुल का प्रदर्शन बीते एक साल में टीम इंडिया के लिए अच्छा भी रहा है. लेकिन खबर के मुताबिक बीसीसीआई उनको कप्तान बनाने का नहीं सोच रही है. ऋषभ पंत इस रेस में एक मजबूत दावेदार हैं और कार एक्सीडेंट से पहले वो टेस्ट टीम के उपकप्तान भी थे.
कौन बनेगा टेस्ट टीम का कप्तान?
टेस्ट टीम का कप्तान बनने की रेस में दो युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. पहला नाम शुभमन गिल का है जो कि वनडे टीम में उपकप्तान भी हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. खबर की मानें तो उनसे ऊपर पंत का नाम चल रहा है. गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल के नाम पर बीसीसीआई विचार कर रही है जो कि चौंकाने वाला है. 22 साल के जायसवाल ने केवल 18 महीने पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू किया है. उनके लिए ये सब बहुत जल्दी हो सकता है लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने बीसीसीआई को इस बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खत्म होगा 444 दिनों का इंतजार, वापसी को तैयार टीम इंडिया