Asia Cup से पहले पाकिस्तान को मिला ‘नया बाबर आजम’, इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान को नया स्टार मिला है. अब्दुल समद ने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न रेनेगेड्स एकेडमी के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद 110 रन की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. पढ़ें पूरी खबर..
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक नई उम्मीद का चेहरा मिल गया है. 27 साल के बल्लेबाज अब्दुल समद ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको चौंका दिया है. मेलबर्न रेनेगेड्स एकेडमी के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों पर नाबाद 110 रन की जबरदस्त पारी खेली.
इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ दो रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अब्दुल समद ने एक छोर संभालते हुए टीम को संभाला और 55 रन पर चार विकेट गिरने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने 18वें ओवर में शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान शाहीन्स ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि,अब्दुल समद को अभी तक एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उनकी धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान उन पर जरूर जाएगा. पाकिस्तान के लिए वह अब तक पांच टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, और अब उन्हें ‘नया बाबर आजम’ कहा जा रहा है.