Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों बल्ले से अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. इस दौरे पर रोहित शर्मा केवल 31 रन ही बना पाए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उनको एक सलाह दी थी. जिस पर अमल करते हुए रोहित शर्मा ने वापसी के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि रोहित शर्मा ने सिद्धू की बात मानते हुए क्या तैयारियां शुरू की हैं.
नवजोत सिद्धू ने दी रोहित को सलाह
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बीते कुछ समय में कई सीरीज गवाई हैं तो वहीं उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल पा रहे हैं. इसको देखते हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उनको फिटनेस पर ध्यान देने की बात की थी.
उन्होंने कहा था “रोहित को बस अपनी बॉडी फिटनेस पर काम करना है। वह एक शानदार खिलाड़ी है, वह खरा सोना है. मैं रोहित शर्मा से कितनी बार मिला हूँ? शायद आईपीएल के दौरान मैदान पर 20 मिनट. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाया, लेकिन टी 20 विश्व कप 2024 में, यह रोहित शर्मा ही था जिसने मिशेल स्टार्क को 3 छक्के मारे। क्या सभी लोग इसे भूल गए हैं? वह आखिरकार इंसान है। जितना अधिक वह अभ्यास करेगा, वह बेहतर और बेहतर होता जाएगा.”
रोहित ने शुरू किया फिटनेस पर काम
Original footage of Rohit training at BKC Mumbai✌️ pic.twitter.com/EtQdYrwswR
— @imsajal (@sajalsinha4) January 15, 2025
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से अपनी फिटनेस और प्रदर्शन के लिए नए सिरे से काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में वो मुंबई के लिए हुए प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए नजर आए थे. इसके बाद वो 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी के दूसरे हाफ में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा मुंबई के बांद्रा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैंक्स में अपनी फिटनेस पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए- IND W vs IRE W: मंधाना की कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत