भारत से पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 4 देशों ने बनाए हैं 1,000 प्लस रन, एक ने किया दो बार कमाल
Team India 1000+ Run: एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना लिया. वह टेस्ट में 1000 प्लेस रन बनाने वाली 5वीं टीम बन गई. इससे पहले 4 टीमों ने ये कमाल कर दिखाया है, जिसमें एक टीम ने दो बार ऐसा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Team India 1000+ Run In A Test Match: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, जहां इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी में 427 रन जोड़कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है. इससे पहले 4 टीमें यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
1⃣0⃣1⃣4⃣
An incredible show with the bat in Edgbaston!
For the first time ever, #TeamIndia registered more than 1000 runs in a single Test match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/q2FTSmysVp---Advertisement---— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
इंग्लैंड ने किया था पहली बार कमाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 1000 प्लस रन बनाने का कमाल किया था. ये मुकाबला साल 1930 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने एक टेस्ट मैच की दोनों इनिंग को मिलकर 1121 रन बनाए थे. ये पहली बार था, जब किसी टीम ने टेस्ट में एक मैच में 100 प्लस रन का आंकड़ा पार किया था.
ऑस्ट्रेलिया कर चुका है दो बार कमाल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में ये मुकाम हासिल किया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1028 रन बनाए थे. इसके 35 साल बाद साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में 1013 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान भी इस लिस्ट में
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम भी ये कारनामा कर चुका है. साउथ अफ्रीका ने साल 1939 में डरबन में इंग्लैडं के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 1011 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान ने साल 2006 में भारत के खिलाफ 1078 रन बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में 1000 प्लस रन बनाने वाली टीम
- इंग्लैंड- 1121 रन बनाम वेस्टइंडीज- 1930
- ऑस्ट्रेलिया- 1028 रन बनाम इंग्लैंड- 1934
- साउथ अफ्रीका- 1011 रन बनाम इंग्लैंड- 1939
- ऑस्ट्रेलिया- 1013 रन बनाम वेस्टइंडीज- 1969
- पाकिस्तान- 1078 रन बनाम भारत- 2006
- भारत- 1014 रन बनाम इंग्लैंड- 2025
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: इंग्लैंड में पंत का बड़ा धमाल, SENA देशों के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज