---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, क्या संन्यास लेने वाले हैं नाथन ल्योन? 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बीच में बड़ा ऐलान करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है. इसे सीधे तौर पर उनके रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है. क्या है ल्योन से जुड़ा ये पूरा मामला विस्तार से समझिए

Nathan Lyon
Nathan Lyon

क्रिकेट जगत में अगर किसी टीम को सबसे जुझारू माना जाता है तो वो ऑस्ट्रेलियाई टीम है. टीम के खिलाड़ी किसी भी हालात में मैच को पलटने का दम रखते हैं. अपनी इसी खास खूबी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अकेले क्रिकेट में काफी लंबे समय तक राज किया. टीम ने विश्व क्रिकेट को कई बड़े नाम दिए इनमें बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों के नाम शुमार हैं. इनकी गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. मौजूदा समय की बात करें तो टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुके हैं और किसी भी वक्त रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. 

इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बीच ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने बड़ा ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है. क्रिकेट प्रेमी हैरान न हों ये उन्होंने फिलहाल संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन एक ऐसी चीज छोड़ दी है जो बीते दशकों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की पहचान बना हुआ है. इस खबर के सामने आने के बाद उनकी रिटायरमेंट की अटकलें भी तेज हो गई हैं.

नाथन ल्योन ने छोड़ दी अहम जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भी किसी मैच में जीत हासिल करती है तो सभी खिलाड़ी मिलकर एक विजय गीत गाते हैं. बीते 12 सालों से नाथन ल्योन इस विजय गीत का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने ये काम नहीं किया. उन्होंने अपनी जगह टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को ये जिम्मेदारी सौंपी. 

---Advertisement---

सीरीज के दूसरे मुकाबले के शुरू होने से पहले ल्योन ने इसे लेकर साफ किया कि, “मैं इस चीज को लेकर काफी समय से सोच रहा था. इस बात का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि मैं संन्यास ले रहा हूं. इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं है और न ही फिलहाल ऐसा कोई विचार है. मुझे इस गाने को नेतृत्व करने का मौका मिला जो कि मेरे लिए एक बहुत खास बात है और मेरे करियर की खास उपलब्धियों में से एक है.”

वॉर्न के बाद संभाली स्पिन गेंदबाजी की कमान

क्रिकेट की बात जब भी की जाएगी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न को जरूर याद किया जाएगा. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और अब उनके बाद नाथन ल्योन टीम के लिए ये जिम्मा संभाल रहे हैं. बीते 13 सालों से ल्योन लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरी दुनिया में क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये कोई कहने वाली बात नहीं इस बात की गवाही उनके आंकड़े खुद दे रहे हैं. उन्होंने 138 टेस्ट मैचों में 556 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही इस दौरान वो 24 बार वो 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. मोजूदा समय में खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वालों की लिस्ट में ल्योन का नाम तीसरे नंबर पर है. उनसे ऊपर केवल मिचेल स्टार्क और रवींद्र जडेजा का नाम है.

ये भी पढ़िए- मैदान की खामोशी ने माही को बना दिया ‘Captain Cool’ का असली हकदार, एक शांत योद्धा की कहानी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.