---Advertisement---

क्रिकेट

रणजी मैच से पहले Virat Kohli ने ठुकराए छोले-पूड़ी, दिल्ली टीम के साथ खाई ये डिश

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli आज रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए. जहां पर उन्होंने अभ्यास करने के बाद भी युवा खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताया और लंच किया.

Before the Ranji match Virat Kohli refused Chole-Puri ate this dish with Delhi team
Before the Ranji match Virat Kohli refused Chole-Puri ate this dish with Delhi team

क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले Virat Kohli 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके लिए वो अब दिल्ली टीम के साथ जुड़ गए हैं. 30 जनवरी को रेलवेज़ के खिलाफ होने वाले मुकाबले की कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं. विराट कोहली के टीम में आने से DDCA इस मैच को लेकर तैयारी कर रही है. जिसके कारण कोहली के साथ ही साथ फैंस के लिए भी ये मुकाबला खास होने वाला है. 

दिल्ली टीम के साथ आज विराट कोहली ने लंबे समय के बाद अभ्यास किया. जहां पर उनके खाने के लिए भी डीडीसीए ने खास इंतज़ाम करते हुए छोले-पूड़ी मंगवाए थे, जिसे कोहली ने मना कर दिया. विराट ने जिसके बाद पूरी दिल्ली टीम के साथ मिलकर लंच किया. 

---Advertisement---

Virat Kohli ने टीम के साथ किया लंच 

रेलवे के साथ मैच से पहले विराट कोहली अपने निजी गाड़ी से दिल्ली की अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे. जिसके बाद किंग ने कुल 45 मिनट बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान हेड कोच शरणदीप सिंह और बल्लेबाजी कोच बंटू सिंह उनके साथ ही रहे. किंग ने अपने अंडर-19 के कोच महेश भाटी के साथ खुलकर बात की. भाटी मौजूदा दिल्ली टीम में एडमिन मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं. पीटीआई से बात करते हुए दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि 

---Advertisement---

“ वह बदला नहीं है. उसको छोले-पूड़ी पसंद थे और हमने मंगाकर रखा था. उसने बोला छोले पूड़ी नहीं खाऊंगा. प्रैक्टिस के बाद पुराने टाइम की तरह कढ़ी चावल खाया सबके साथ.”  

बल्लेबाजी पर कोहली ने दिया खास ध्यान 

पूरे अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर खास ध्यान दिया. जब कोहली बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें 5 तेज गेंदबाज और 2 दांए हाथ के स्पिनरों ने गेंदबाजी की, जिसमें हर्ष त्यागी और सुमित माधुर का नाम शामिल था. तेज गेंदबाजों में नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा का नाम शामिल था. इसके अलावा कोहली ने 16 गज की दूरी से थ्रोडाउन भी खेला. अभ्यास के दौरान कोहली ने 5-5 मिनट अपने बैक फुट और फ्रंट फुट पर काम किया. Virat Kohli ने बल्लेबाजी अभ्यास से पहले 35 मिनट वॉर्म अप किया तो वहीं उसके साथ 15 मिनट फुटबॉल भी खेला.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की राह पर चले विराट कोहली, ठुकराई दिल्ली की कप्तानी, दोस्त का भी जीता दिल

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: होस्ट पाकिस्तान ने फिर कर दी बड़ी गलती, क्रिकेट फैंस को हो रही है परेशानी

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ Neither electricity was cut nor rain came yet match suddenly stopped
क्रिकेट

PAK vs NZ: ना बिजली कटी, ना बारिश आई फिर भी अचानक रुक गया ओपनिंग मैच

पाकिस्तान की टीम जब 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक समय मैच को बीच में रोकना पड़ा. ना बिजली कटी और ना ही बारिश आई फिर भी ओपनिंग मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ गया. जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंतजाम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

View All Shorts