क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले Virat Kohli 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके लिए वो अब दिल्ली टीम के साथ जुड़ गए हैं. 30 जनवरी को रेलवेज़ के खिलाफ होने वाले मुकाबले की कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं. विराट कोहली के टीम में आने से DDCA इस मैच को लेकर तैयारी कर रही है. जिसके कारण कोहली के साथ ही साथ फैंस के लिए भी ये मुकाबला खास होने वाला है.
दिल्ली टीम के साथ आज विराट कोहली ने लंबे समय के बाद अभ्यास किया. जहां पर उनके खाने के लिए भी डीडीसीए ने खास इंतज़ाम करते हुए छोले-पूड़ी मंगवाए थे, जिसे कोहली ने मना कर दिया. विराट ने जिसके बाद पूरी दिल्ली टीम के साथ मिलकर लंच किया.
Virat Kohli had Kadhi Chawal with everyone after the practice.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
– He refused Chhole Puri. 😄 (PTI). pic.twitter.com/72b1DrK60z
Virat Kohli ने टीम के साथ किया लंच
रेलवे के साथ मैच से पहले विराट कोहली अपने निजी गाड़ी से दिल्ली की अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे. जिसके बाद किंग ने कुल 45 मिनट बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान हेड कोच शरणदीप सिंह और बल्लेबाजी कोच बंटू सिंह उनके साथ ही रहे. किंग ने अपने अंडर-19 के कोच महेश भाटी के साथ खुलकर बात की. भाटी मौजूदा दिल्ली टीम में एडमिन मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं. पीटीआई से बात करते हुए दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि
“ वह बदला नहीं है. उसको छोले-पूड़ी पसंद थे और हमने मंगाकर रखा था. उसने बोला छोले पूड़ी नहीं खाऊंगा. प्रैक्टिस के बाद पुराने टाइम की तरह कढ़ी चावल खाया सबके साथ.”
VIRAT KOHLI IN DELHI. 🐐 pic.twitter.com/hNYi2XvEIi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
बल्लेबाजी पर कोहली ने दिया खास ध्यान
पूरे अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर खास ध्यान दिया. जब कोहली बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें 5 तेज गेंदबाज और 2 दांए हाथ के स्पिनरों ने गेंदबाजी की, जिसमें हर्ष त्यागी और सुमित माधुर का नाम शामिल था. तेज गेंदबाजों में नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा का नाम शामिल था. इसके अलावा कोहली ने 16 गज की दूरी से थ्रोडाउन भी खेला. अभ्यास के दौरान कोहली ने 5-5 मिनट अपने बैक फुट और फ्रंट फुट पर काम किया. Virat Kohli ने बल्लेबाजी अभ्यास से पहले 35 मिनट वॉर्म अप किया तो वहीं उसके साथ 15 मिनट फुटबॉल भी खेला.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की राह पर चले विराट कोहली, ठुकराई दिल्ली की कप्तानी, दोस्त का भी जीता दिल
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: होस्ट पाकिस्तान ने फिर कर दी बड़ी गलती, क्रिकेट फैंस को हो रही है परेशानी
VIRAT KOHLI AFTER 12 LONG YEARS IN DELHI RANJI JERSEY. 🐐 pic.twitter.com/heH0ukhrTQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025