लंबे वक्त से अपनी चोट को लेकर संघर्ष कर रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत दौरे पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मुंबई में देखा गया है. खास बात ये भी है कि मुंबई में जब स्टोक्स कैमरे की नज़रों में आए तो उन्हें जिस कार में बैठते हुए देखा गया उसपर मुंबई इंडियंस का स्टीकर लगा हुआ था. ऐसे में बेन स्टोक्स के आईपीएल 2025 में संभावित कमबैक को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. स्टोक्स के मुंबई दौरे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
🚨BEN STOKES IN MUMBAI INDIANS👀?
"Ben Stokes was seen with the Mumbai Indians team yesterday at the MI team hotel and when he arrived in Mumbai, Mumbai Indians officials came to pick up him."👀 pic.twitter.com/yTLNK6ndkg---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 27, 2025
स्टोक्स ने नहीं किया था रजिस्टर
इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई में स्टोक्स जिस सफेद कार में बैठकर गए उसपर मुंबई इंडियंस का स्टीकर लगा हुआ था. हालांकि सच्चाई ये भी है कि स्टोक्स के आईपीएल 2025 में खेलने की संभावनाएं बिल्कुल नहीं हैं. दरअसल स्टोक्स ने पिछले साल दिसंबर 2024 में हुई आईपीएल की मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर किया ही नहीं था. स्टोक्स ने खुद अपनी चोट का हवाला देते हुए आईपीएल-18 से दूर रहने का ऐलान किया था. यानी अपने ही बयान के खिलाफ एक नया फैसला लेते हुए स्टोक्स 2025 में तो आईपीएल नहीं खेलना चाहेंगे.
एमआई फैमिली का हिस्सा हैं स्टोक्स
जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स मुंबई इंडियंस के ग्लोबर क्रिकेट परिवार का भी हिस्सा हैं. साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में बेन स्टोक्स एमआई केपटाउन के क्रिकेटर हैं. हालांकि इस साल की शुरूआत में खेले गए SA20 सीज़न में स्टोक्स, चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. माना जा रहा है कि मुंबई दौरे पर बेन स्टोक्स एमआई मैनेजमेंट से इसी बाबत चर्चा के लिए आए हो सकते हैं.
केएल राहुल के साथ तस्वीर वायरल
वैसे सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स और केएल राहुल की साथ में एक और तस्वीर भी वायरल हो गई है. जिसमें
वो एक एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के लिए प्रोमोशन शूट के लिए साथ में दिख रहे हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये तस्वीर कब और कहां की है, लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि स्टोक्स भारत में इस एड शूट के लिए आए थे.
KL Rahul with Ben Stokes for Red Bull shoot. pic.twitter.com/rrBBCGpWiz
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) April 26, 2025
टीम इंडिया करेगी इंग्लैंड का दौरा
IPL-18 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. जहां उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी है. बेन स्टोक्स कुछ वक्त से अपनी चोट को लेकर संघर्ष कर रहे थे. लेकिन माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज़ में बेन स्टोक्स ही एक बार फिर इंग्लैंड की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. 20 जून से शुरू हो रही सीरीज़ का पहला टेस्ट लीड्स में 20 जून से होना है.

ये भी पढ़िए- VIDEO: LSG के इस तूफानी गेंदबाज ने उड़ाए विल जैक्स के होश, पलक झपकते ही बिखेर दी गिल्लियां