Ben Stokes T20 Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. स्टोक्स ने यह फैसला अपनी फिटनेस सुधारने और एशेज की तैयारी को प्राथमिकता देने के लिए किया है. इससे पहले स्टोक्स ने आईपीएल में भी नहीं खेलने का फैसला किया था.
स्टोक्स 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. अब उनके लीग क्रिकेट से दूर रहने के फैसले के बाद उनके टी20 फॉर्मेट में भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. स्टोक्स ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बेन स्टोक्स टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं?
द हंड्रेड से बाहर हुए बेन स्टोक्स
स्टोक्स की बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट पिछले साल अगस्त से बनी हुई है और दिसंबर में फिर से उभर आई थी. इसी वजह से उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के हेड कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ से चर्चा के बाद यह बड़ा कदम उठाया. स्टोक्स ने अब तक द हंड्रेड के दो सीजन खेले हैं.
उन्होंने पहली बार 2021 में इस लीग में हिस्सा लिया और आखिरी बार 2024 में नजर आए. हालांकि, उनका प्रदर्शन दोनों ही सीजन में कुछ खास नहीं रहा. स्टोक्स ने कुल 5 मैचों में सिर्फ 14 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट झटके.
Ben Stokes will not be taking part in the Hundred this summer as he manages his fitness ahead of England's away Ashes series in Australia pic.twitter.com/fLIqFK7yof
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2025
IPL 2025 में भी नहीं खेलेंगे स्टोक्स
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से नाम वापस ले लिया था. आखिरी बार वह 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 15 रन बनाए. स्टोक्स ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 45 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 935 रन बनाए हैं और 28 विकेट अपने नाम किए हैं.
क्या स्टोक्स टी20 से लेंगे संन्यास?
स्टोक्स ने 2022 में वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए उन्होंने वापसी की थी. हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. वहीं, स्टोक्स 2022 के बाद से इंग्लैंड टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 13 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20I मैच खेला था.
स्टोक्स 2022 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. फाइनल में उन्होंने 52 रनों की शानदार अर्धशतकिय पारी खेली थी और एक विकेट भी लिया था. स्टोक्स अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अब लीग क्रिकेट से दूरी बनाने के उनके फैसले को उनके टी20 क्रिकेट भी संन्यास लेने का संकेत माना जा रहा है.
स्टोक्स का टी20I करियर
बेन स्टोक्स की टी20I क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 43 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 21.66 की औसत से 585 रन बनाए और 8.39 क इकोनॉमी रेट से 26 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान का सफर खत्म, अब PCB के सामने बड़ी मुसीबत!