‘उनके साथ नाइंसाफी हुई है…’, मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर भड़का कोच, सिलेक्टर्स पर फूटा गुस्सा
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. सिलेक्शन कमेटी के इस फैसले से बंगाल क्रिकेट के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर सिलेक्शन कमेटी पर कड़े सवालों की बौछार कर दी है. पढ़िए पूरी खबर
Mohammed Shami: टीम इंडिया साल 2026 में अपनी पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है. 3 जनवरी को बीसीसीआई की तरफ से इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल की बतौर कप्तान और श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के तौर पर टीम में वापसी हो रही है. इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है लेकिन एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो मोहम्मद शमी का है.
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनको एक बार फिर से टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई. इसे देश बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला काफी नाराज नजर आए और सिलेक्टर्स पर उनका गुस्सा फूटा. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.
सिलेक्टर्स पर तमतमाए बंगाल के हेड कोच
घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हुए मोहम्मद शमी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने विकटों की झड़ी लगा रखी है. ऐसे प्रदर्शन के बाद भी उनको स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया तो बंगाल के हेड लक्ष्मी रतन शुक्ला सिलेक्टर्स से नाराज नजर आए. रेव स्पोर्ट्ज से बात करते हुए उन्होंने कहा, “सिलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद शमी के साथ नाइंसाफी की है. किसी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी ने शमी की तरह घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है बीते कुछ दिनों में. इसमें शानदार प्रदर्शन के बाद भी सिलेक्शन कमेटी ने तो शमी के साथ किया है वो शर्मनाक है.”
Laxmi Shukla 🗣️
"The selection committee has done injustice with Mohammed Shami. No Int'l player has played domestic cricket with as much dedication as Shami in the recent past. Even after toiling hard in domestic, what the selection committee has done with him is shameful". pic.twitter.com/yf8cvAT0EY---Advertisement---— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) January 3, 2026
चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी मुकाबला
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद आईपीएल 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हुए लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों का साबित किया. 35 साल के हो चुके इस तेज गेंदबाज की अब टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है.