बेंगलुरु भगदड़ मामले में बुरी फंसी RCB, सरकार के इस फैसले के बाद झेलना पड़ेगा बैन?
RCB Stampede Case: आरसीबी की खिताबी जीत के बाद हुई भगदड़ का मामला तूल पकड़ चुका है. कर्नाटक सरकार के इस मामले में एक फैसला सुनाया है जिससे आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहे हैं. इससे टीम को आईपीएल का बैन भी झेलना पड़ सकता है.
RCB Stampede Case Update: आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने आईपीएल में खिताब जीत का स्वाद चखा था. ये खिताब टीम के लिए खुशियां लेकर आया ही था कि जश्न के दौरान मची भगदड़ ने पूरा मामला बिगाड़ दिया. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए जश्न में खराब इंतजाम और ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाने के चलते भगदड़ मची, जिसमें 11 मासूम लोगों ने जान गंवाई तो वहीं 50 लोग जख्मी हुए थे. जांच में जस्टिन जॉन माइकल डी’कुन्हा न्याय आयोग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KCA), DNA एंटरटेनमेंट और बेंगलुरु पुलिस अधिकारियों को दोषी पाया. अब इसको कर्नाटक सरकार की हरी झंडी भी मिल गई है, जिससे आरसीबी पर बैन होने का खतरा भी मंडराने लगा है.
BREAKING 🚨
Karnataka Cabinet has decided to file criminal cases against RCB and KSCA for security lapses and negligence that led to the Bengaluru stampede. (Source: TheHindu) pic.twitter.com/89GjfpS61q---Advertisement---— ` (@WorshipDhoni) July 24, 2025
कर्नाटक सरकार ने बढ़ाई आरसीबी की टेंशन
जांच के बाद आयोग की तरफ से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी. आयोग की इस रिपोर्ट के अनुसार सब कुछ जानते हुए भी इस समारोह का आयोजन किया गया. इस जश्न के लिए लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के सही इंतजाम नहीं थे और इसी लापरवाही के चलते ये दुर्घटना हुई. सरकार ने आयोग की इस रिपोर्ट को सही माना है और अब कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है.
आईपीएल में झेलना पड़ सकता है बैन?
कर्नाटक सरकार के इस फैसले के बाद आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इस फैसले के बाद अब अब बीसीसीआई के ऊपर नजरें होंगी की वो इस मामले में क्या कदम उठाती है. आरसीबी के ऊपर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है जिसके तहत टीम को आईपीएल एक एक साल का बैन तक भी झेलना पड़ सकता है. टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ आरसीबी के फैंस के लिए भी ये खबर दिल तोड़ने वाली है.