Bengaluru Stampede: आईपीएल 2025 की चैंपियन बनने के अगले ही दिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है. वो मुंबई भागने की फिराक में था, इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. निखिल की गिरफ्तारी बेंगलुरु एयरपोर्ट से हुई है.
भगदड़ मामले में 4 गिरफ्तार
पुलिस ने विक्ट्री परेड में शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों की डिटेल जानकारी अभी सामने नहीं आई है. गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. वहीं भगदड़ मामले में मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर समेत 8 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.
कौन है निखिल सोसले?
निखिल सोसले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग हेड हैं. टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ उनकी कई तस्वीरें हैं. वहीं कई मौके पर विराट कोहली के साथ उनको देखा गया है. हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सबसे पहले उन्हें ही गिरफ्तार किया.
सचिव और कोषाध्यक्ष फरार
इस बीच, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष के भी फरार होने की खबर है. पुलिस उनके घर पहुंची थी लेकिन वे नहीं मिले. इससे पहले, आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.
टीम ने एक बयान में कहा, “सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है.”
4 जून को हुआ था हादसा
आरसीबी 3 जून को आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. इसके अगले दिन 4 जून को ये हादसा उस समय हुआ था, जब खिताब जीतने के बाद आरसीबी क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए करीब ढाई लाख लोग स्टेडियम में उमड़ पड़े थे. इसी दौरान स्टेडियम के बाहर हुई अफरा-तफरी में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:- IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बढ़ गई RCB की ब्रांड वैल्यू? जानिए एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?