Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी थी. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की 10 बेस्ट गेंदों पर मिलने वाले विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाजों की 4 डिलीवरी ली गई है. वहीं टीम इंडिया के 2 गेंदबाजों को ही इस स्पेशल वीडियो में जगह मिली है.
View this post on Instagram---Advertisement---
ICC ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को किया सम्मानित
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अबरार अहमद ने उपकप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया था. उनकी उस शानदार विकेट को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की बेस्ट गेंदों में से एक माना है. 23 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को भी शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था. उस विकेट को भी अब सम्मानित किया गया है. पाकिस्तान की टीम भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन उनके गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में स्पेशल पल जरूर दिए हैं.
टीम इंडिया इस मुकाबले में जब गेंदबाजी कर रही थी, तो उस समय रवींद्र जडेजा ने भी तय्यब ताहिर को अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड मारा था. इस वीडियो में बांग्लादेश के तस्कीन अहमद की गेंद भी शामिल है. जब उन्होंने विल यंग को बोल्ड कर दिया था. उस गेंद पर विल यंग को कुछ भी समझ नहीं आया था. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी रासी वैन डेर डुसेन को सेमीफाइनल मुकाबले में क्लीन बोल्ड किया था. उस विकेट को भी आईसीसी ने इस लिस्ट में रखा है.
Spencer Johnson nails the yorker to clean up Rahmanullah Gurbaz in the first over 🎯
— ICC (@ICC) February 28, 2025
Here's how to watch #AFGvAUS LIVE wherever you are ➡ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/eEn5kGakmN
कुलदीप यादव भी इस लिस्ट में शामिल
फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चौंकाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया था. उस विकेट को भी आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ डिलिवरी मानी है. स्पेंसर जॉनसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी शानदार यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन 18 के साथ जुड़ा एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, मौजूदा टीम के साथ एक भी विजेता कप्तान नहीं!
टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में भी अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को बाहर जाती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसी मुकाबले में नसीम शाह ने भी शानदार गेंद डालकर विल यंग को पवेलियन भेजा था. इन दोनों ही गेंदो को भी आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ डिलिवरी में से एक माना है. दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जो रूट को शानदार अंदर आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड मारा था.
पाकिस्तान के गेंदबाज इस रेस में जीत गए. वहीं फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के सिर्फ 1 गेंदबाज को ही ICC ने इस वीडियो में जगह दी है. ओवरआल देखें तो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छी गेंदबाजी की थी. जिसके कारण ही ट्रॉफी भी भारतीय टीम ने अपने नाम की. भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी तो इस लिस्ट में शामिल भी नहीं हैं.
📸 with the 🏆#ChampionsTrophy #INDvNZ pic.twitter.com/QnGM7L7QGL
— ICC (@ICC) March 9, 2025