Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया इस वक्त चर्चा में है. वजह है ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से मिली करारी हार. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम हारी और WTC Final खेलने का सपना टूट गया. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म बेहद खराब रहा. इस सीरीज में मिली हार ने कई फैंस का दिल तोड़ा, लेकिन एक अच्छी बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर भारत को एक नया हीरो मिला है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं, जिन्होंनें अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें टीम का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.
Years of hard work paying off! 🇮🇳🏏 #NitishKumarReddy shares what his celebration meant after his maiden ton at the #MCG. #AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 5 | MON, 30th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/S8vuq1uOAV
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
नीतीश कुमार रेड्डी का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था. पर्थ में उन्होंने डेब्यू किया. वो चौथे पेसर के तौर पर खेले. उनसे उम्मीद थी कि वो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर गेंद और बल्ले से कमाल करेंगे. रेड्डी इस उम्मीद पर खरा उतरे. उन्होंने उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़कर प्रदर्शन किया. वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं. नीतीश ने अपनी बैटिंग से इतना प्रभावित किया कि रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों ने यह तक कह दिया कि इस लड़के को टॉप-6 में बैटिंग करनी चाहिए.
Nitish Kumar Reddy has brought us back with his bowling. Top class catching from Kohli, KL and Jaiswal. pic.twitter.com/KDPGSZPJSe
---Advertisement---— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 4, 2025
स्टीव स्मिथ ने जैसा किया, वैसा ही करेंगे नीतीश?
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का ही उदाहरण ले लीजिए, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती 4 टेस्ट में 8वें और 9वें नंबर पर बैटिंग का मौका मिला था. पहले 10 टेस्ट में वो 6 और 7वें नंबर पर खेले. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में 3 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 शिकार किए थे. फिर करियर के 12वें टेस्ट में स्मिथ ने ओवल में 138 रनों की पारी खेलकर दुनिया को चौंकाया और पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगले 6 टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और होते हैं. इस तरह प्लेइंग 11 में बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर एंट्री पाने वाले स्मिथ शुरुआती 18 टेस्ट में 4 शतक ठोकते हैं. आज उनके नाम 34 टेस्ट शतक हैं. अब इसी राह पर नीतीश रेड्डी चल पड़े हैं.
Now THIS is entertaining stuff from Nitish Kumar Reddy!#AUSvIND pic.twitter.com/JgsupvPUkN
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
रवि शास्त्री की राह पर नीतीश
भारत के रवि शास्त्री इसका बढ़िया उदाहरण हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद हर किसी को चौंकाया था. शास्त्री ने करियर की शुरुआत 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए की और फिर एक वक्त आया जब वो ओपनर भी बने. उन्होंने तेजी से बैटिंग में सुधार किया और देश के लिए लगभग सभी नंबरों पर खेले. अब रेड्डी भी कुछ इसी राह पर नजर आ रहे हैं.
THE CELEBRATION FROM NKR'S FATHER IS SIMPLY AMAZING. 🥹❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
– Nitish Kumar Reddy, you've made whole India proud. 🇮🇳pic.twitter.com/Gx1PFY7RnE
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन?
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर को पर्थ में डेब्यू किया. पहली पारी में वो भारत के टॉप रन स्कोरर रहे थे. उन्होंने 41 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. इस शानदार शुरुआत को उन्होंने अंजाम तक भी पहुंचाया. कुल 5 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 37.25 की औसत और 1 शतक की मदद से 298 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 विकेट भी लिए. ये प्रदर्शन बताता है कि नीतीश के रूप में टीम इंडिया को एक ऐसा हीरा मिला है, जिसकी लंबे समय से तलाश थी. वो गेंदबाजी के साथ अच्छी खासी बैटिंग भी करते हैं.
कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी?
नीतीश कुमार रेड्डी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वो सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. इस क्रिकेटर के पिता मुत्यला रेड्डी हिंदुस्तान जिंक कंपनी में कार्यरत थे. आईपीएल 2024 में वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इसके बाद रेड्डी की सीधा टीम इंडिया में एंट्री हुई. वो टी20 आई और टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं.