IPL 2025: जिसने 9 साल पहले RCB से छीना था खिताब, अब वही बनाएगा टीम को चैंपियन? आखिर कौन है ये सूरमा
IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को होगा. इस खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक ऐसे खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरेगी, जिसने 9 साल पहले इस टीम का सपना तोड़ा था, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी RCB की जान बना हुआ और वो खिताब दिला सकता है.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर है. अगर उसने 3 जून को फाइनल जीत लिया तो पिछले 17 साल से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा. ये टीम पहली बार चैंपियन बनेगी. हालांकि किसी भी टीम के लिए खिताब जीतना आसान नहीं होता. आरसीबी के लिए यह बात इसलिए भी गौर करने वाली हो जाती है, क्योंकि इस टीम का फाइनल में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. तीन बार फाइनल खेलने वाली आरसीबी कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. खिताबी मैच में उसे हर बार झेलनी पड़ी है, लेकिन इस बार आरसीबी अलग अंदाज में दिखी है.
15/15
Since the time the playoffs format was changed, the team finishing second in the IPL league stage has ALWAYS made it to the final 🤯 pic.twitter.com/gtt5mqL8iK---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 30, 2025
रजत पाटीदार की कप्तानी में इस टीम ने काफी कुछ अलग किया है. इसलिए माना जा रहा है कि ये टीम खिताब उठा सकती है. इसमें वो खिलाड़ी खास रोल अदा कर सकता है, जिसने 9 साल पहले यानी साल 2016 के फाइनल में इस टीम से खिताब छीना था, अब यही धुरंधर विराट कोहली की इस टीम को खिताब दिलाने के लिए पूरा दम लगा देगा. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये धुरंधर
आखिर कौन है ये सूरमा?
हम जिस खिलाड़ी का बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार हैं. जिन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. भुवी साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, उस सीजन हैदराबाद और आरसीबी के बीच फाइनल मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को हार झेलनी पड़ी थी. फाइनल में भुवी ने कसी हुई गेंदबाजी की थी और आरसीबी को जीत से दूर रखा था.
आइए जानते हैं क्या हुआ था 2016 फाइनल में
अब आईपीएल 2016 के फाइनल की बात करते हैं. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओरों में 209 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी ने दमदार शुरुआत की थी. क्रिस गेल और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे. जब दोनों आउट हुए तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 80 रनों के भीतर 9 विकेट गंवा दिए थे. टीम 200 रनों तक पहुंच सकी थी और 8 रनों से मैच हार गई थी.
Bhuvneshwar Kumar in 2016 IPL Playoffs (Economy Rates)
— Harsha (@HarshaTarak8) May 28, 2025
Eliminator : 4.75 (3wkts)
Qualifier 2 : 6.75 (2wkts)
Finals : 6.25 (while defending 200+) #9YearsofSRHGlory @BhuviOfficial 🐐 pic.twitter.com/GZLkTjPnGj
भुवनेश्वर ने निभाई थी अहम भूमिका
फाइनल मैच में भुवी ने कसी हुई गेंदबाजी की थी. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए. उनका इकॉनमी रेट 6.25 का था. एक तरफ से भुवी कसी हुई बॉलिंग कर रहे थे, उन्होंने लगातार दबाव बनाया, जिसका नतीजा ये रहा कि आरसीबी के बैटर दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ विकेट खोते गए और टीम हार गई. उस सीजन भुवी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. उन्होंने 17 मैचों में 23 शिकार किए थे. उन्हें पर्पल कैप मिली थी.
आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर ने क्या किया है?
आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक के 13 मैचों में वो 15 शिकार कर चुके हैं. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट है. फाइनल में ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. भुवी के पास बढ़िया स्विंग गेंदबाजी की कला है, जो अहमदाबाद की पिच पर नजर आ सकती है.
ये भी पढ़ें: RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने किया ऐसा इशारा, खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा, देखें VIDEO
IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नंबर 4 पर खेलेगा स्टार बल्लेबाज