---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के दौरान हुआ बड़ा ऐलान, गिल-पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान! 

भारतीय टीम Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद शानदार शुरुआत की है. टॉस के पहले प्री मैच शो में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

Big announcement made during Champions Trophy 2025 not Gill-Pandya but this player will become the captain
Big announcement made during Champions Trophy 2025 not Gill-Pandya but this player will become the captain

भारतीय टीम Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद शानदार शुरुआत की है. टॉस के पहले प्री मैच शो में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के अगले वनडे कप्तान का नाम बताया है. 

रॉबिन उथप्पा की माने तो शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या इस रेस में फिलहाल नहीं नजर आ रहे हैं. उथप्पा मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज को अगले भारतीय वनडे कप्तान के रूप में देख रहे हैं. इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले 2 सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. 

---Advertisement---

उथप्पा ने बताया अगले भारतीय कप्तान का नाम 

टीम इंडिया मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई और चयनकर्ता नए वनडे कप्तान की तलाश कर रहे हैं. जिस रेस में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने नया नाम सुझाया है. उथप्पा के मुताबिक श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं.

---Advertisement---

 श्रेयस अय्यर लगातार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ वो फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. जिसके कारण ही वो भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से रेस भी आगे निकल सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड से हार के बाद पगलाया पाकिस्तान! टीम इंडिया को दी ‘धमकी’

अय्यर का हेड कोच गंभीर से भी है अच्छा रिश्ता 

स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ कई फैक्टर और भी नजर आ रहे हैं, जिसके कारण वो इस रेस में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. दरअसल टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी अय्यर के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. जब श्रेयस कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान थे, तो उस समय गौतम गंभीर उस फ्रेंचाइजी के मेंटॉर थे. बतौर कप्तान अय्यर ने खुद को साबित भी किया हुआ है. उनकी कप्तानी में ही केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 को अपने नाम किया था. वहीं मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित ने इन 2 स्टार गेंदबाजों को पहले मैच में नहीं दिया मौका, फैंस ने जताई हैरानी

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts