---Advertisement---

 
क्रिकेट

BBL 2025 का शेड्यूल जारी, बाबर आजम इस टीम के लिए मचाएंगे तबाही

BBL 2025: बिग बैश लीग के 15वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीजन पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और यह उनका पहला बीबीएल सीजन होगा.

Babar Azam
Babar Azam

BBL 2025, Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग के 15वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. बीबीएल 2025 की शुरुआत 14 दिसंबर होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस बार BBL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी खेलते हुए नजर आएंगे.

बाबर तीन बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स के साथ इस टी20 लीग में डेब्यू करने वाले हैं. बाबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने PSL में बल्ले से धमाल मचाया है. हालांकि, वह इस समय पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन बीबीएल में तलहका मचाने को तैयार हैं.

---Advertisement---

BBL में इस दिन डेब्यू करेंगे बाबर आजम

बिग बैश लीग के 15वें सीजन का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की ओर से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बीबीएल में डेब्यू कर सकते हैं. वहीं, 16 दिसंबर को सिडनी थंडर मौजूदा चैंपियन होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ फाइनल रीमैच खेलेगी. पिछले सीजन का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें होबार्ट ने थंडर को 54 रनों से हराकर खिताब जीता था.

8 टीमों के बीच होंगे 44 मुकाबले

बीबीएल 2025 सीजन में फाइनल को मिलाकर कुल 44 मैच खेले जाएंगे. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के मुताबिक, हर एक टीम पहले 10 दिन के खेल में अपने घर पर कम से कम एक मुकाबला जरूर खेलेगी. वहीं, क्वालीफायर मुकाबला 20 जनवरी से होगा, जबकि नॉकआउट मैच 21 जनवरी और चैलेंजर मैच 23 जनवरी को होगा. नॉकआउट में जीतने वाली टीम चैलेंजर के विजेता टीम से 25 जनवरी को फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी.

बिग बैश लीग 2025-26 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचवेन्यू
रविवार, 14 दिसंबरपर्थ स्कॉर्चर्स vs सिडनी सिक्सर्सऑप्टस स्टेडियम
सोमवार, 15 दिसंबरमेलबर्न रेनेगेड्स vs ब्रिसबेन हीटजीएमएचबीए स्टेडियम
मंगलवार, 16 दिसंबरहोबार्ट हरिकेन्स vs सिडनी थंडरनिंजा स्टेडियम
बुधवार, 17 दिसंबरसिडनी सिक्सर्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्सएससीजी
गुरुवार, 18 दिसंबरमेलबर्न स्टार्स vs होबार्ट हरिकेन्सएमसीजी
शुक्रवार, 19 दिसंबरब्रिसबेन हीट vs पर्थ स्कॉर्चर्सगाबा
शनिवार, 20 दिसंबरसिडनी थंडर vs सिडनी सिक्सर्सएंजी स्टेडियम
रविवार, 21 दिसंबरमेलबर्न रेनेगेड्स vs होबार्ट हरिकेन्सजीएमएचबीए स्टेडियम
सोमवार, 22 दिसंबरसिडनी थंडर vs ब्रिसबेन हीटमनुका ओवल
मंगलवार, 23 दिसंबरएडिलेड स्ट्राइकर्स vs मेलबर्न स्टार्सएडिलेड ओवल
शुक्रवार, 26 दिसंबरसिडनी सिक्सर्स vs मेलबर्न स्टार्सएससीजी
शुक्रवार, 26 दिसंबरपर्थ स्कॉर्चर्स vs होबार्ट हरिकेन्सऑप्टस स्टेडियम
शनिवार, 27 दिसंबरब्रिसबेन हीट vs एडिलेड स्ट्राइकर्सगाबा
रविवार, 28 दिसंबरमेलबर्न स्टार्स vs सिडनी थंडरमनुका ओवल
सोमवार, 29 दिसंबरहोबार्ट हरिकेन्स vs मेलबर्न रेनेगेड्सनिंजा स्टेडियम
मंगलवार, 30 दिसंबरसिडनी थंडर vs पर्थ स्कॉर्चर्सएंजी स्टेडियम
बुधवार, 31 दिसंबरएडिलेड स्ट्राइकर्स vs ब्रिसबेन हीटएडिलेड ओवल
गुरुवार, 1 जनवरीमेलबर्न रेनेगेड्स vs सिडनी सिक्सर्समार्वल स्टेडियम
गुरुवार, 1 जनवरीहोबार्ट हरिकेन्स vs पर्थ स्कॉर्चर्सनिंजा स्टेडियम
शुक्रवार, 2 जनवरीब्रिसबेन हीट vs मेलबर्न स्टार्सगाबा
शनिवार, 3 जनवरीसिडनी थंडर vs होबार्ट हरिकेन्सएंजी स्टेडियम
रविवार, 4 जनवरीमेलबर्न स्टार्स vs मेलबर्न रेनेगेड्सएमसीजी
रविवार, 4 जनवरीपर्थ स्कॉर्चर्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्सऑप्टस स्टेडियम
सोमवार, 5 जनवरीसिडनी सिक्सर्स vs ब्रिसबेन हीटकॉफ्स हार्बर
मंगलवार, 6 जनवरीएडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी थंडरएडिलेड ओवल
बुधवार, 7 जनवरीपर्थ स्कॉर्चर्स vs मेलबर्न रेनेगेड्सऑप्टस स्टेडियम
गुरुवार, 8 जनवरीमेलबर्न स्टार्स vs सिडनी सिक्सर्सएमसीजी
शुक्रवार, 9 जनवरीहोबार्ट हरिकेन्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्सनिंजा स्टेडियम
शनिवार, 10 जनवरीब्रिसबेन हीट vs सिडनी थंडरगाबा
शनिवार, 10 जनवरीमेलबर्न रेनेगेड्स vs मेलबर्न स्टार्समार्वल स्टेडियम
रविवार, 11 जनवरीसिडनी सिक्सर्स vs होबार्ट हरिकेन्सएससीजी
रविवार, 11 जनवरीएडिलेड स्ट्राइकर्स vs पर्थ स्कॉर्चर्सएडिलेड ओवल
सोमवार, 12 जनवरीसिडनी थंडर vs मेलबर्न रेनेगेड्सएंजी स्टेडियम
मंगलवार, 13 जनवरीमेलबर्न स्टार्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्सएमसीजी
बुधवार, 14 जनवरीहोबार्ट हरिकेन्स vs ब्रिसबेन हीटनिंजा स्टेडियम
गुरुवार, 15 जनवरीमेलबर्न रेनेगेड्स vs पर्थ स्कॉर्चर्समार्वल स्टेडियम
शुक्रवार, 16 जनवरीसिडनी सिक्सर्स vs सिडनी थंडरएससीजी
शनिवार, 17 जनवरीएडिलेड स्ट्राइकर्स vs मेलबर्न रेनेगेड्सएडिलेड ओवल
शनिवार, 17 जनवरीपर्थ स्कॉर्चर्स vs मेलबर्न स्टार्सऑप्टस स्टेडियम
रविवार, 18 जनवरीब्रिसबेन हीट vs सिडनी सिक्सर्सगाबा
मंगलवार, 20 जनवरीक्वालिफायर मैचTBD
बुधवार, 21 जनवरीनॉकआउट मैचTBD
शुक्रवार, 23 जनवरीचैलेंजर मैचTBD
रविवार, 25 जनवरीफाइनल मैचTBD

ये भी पढ़ें- IPL का स्टार बल्लेबाज होने के बाद भी इस T20 लीग में नहीं खेल पाएंगे नितीश राणा, BCCI के इस नियम ने तोड़ा सपना

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.