---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025: RCB से बाहर हुए ये बड़े नाम, टाइटल बचाना नहीं होगा आसान!

WPL 2025: इस बार टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए खिताब बचा पाना एक कड़ी चुनौती साबित होगा. स्मृति मंधाना के लिए चोटिल खिलाड़ी सबसे बड़ी दिक्कत बनकर सामने आ रहे हैं. इसके अलावा भी टीम में कई परेशानियां निकलकर सामने आ रही हैं. पढ़िए पूरी खबर

RCB
RCB

WPL 2025: 14 फरवरी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाइंट्स के बीच मैच से विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो रही है. साल 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने खिताब अपने नाम किया था. इस बार आरसीबी के लिए खिताब डिफेंड करना एक कड़ी चुनौती साबित होगा. टीम में मंधाना के अलावा ऋचा घोष, एलिस पेरी और श्रेयंका पाटिल जैसी धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन कई बड़े नाम इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. आरसीबी ने इंजर्ड खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट तो ढूंढ लिए हैं लेकिन इससे टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव हुआ है.

आरसीबी के ये खिलाड़ी हुए इंजर्ड

न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन, पिछले साल की प्लेयर ऑफ द मैच सोफी मेलिनक्स , केट क्रॉस और आशा शोभना चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही टीम ने खिताब अपने नाम किया था. इनके अलावा एलिस पेरी और श्रेयंका पाटिल भी चोटिल हैं लेकिन टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इन खिलाड़ियों के इंजर्ड होने से टीम पर इसका असर जरूर पड़ता दिखेगा.

---Advertisement---

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने खिलाड़ियों की इंजरी पर कहा, ’पिछली बार प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार चोट के कारण बाहर हैं. सोफी डेवाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है लिहाजा उनकी कमी खलेगी.’

टाइटल बचाने में होगी मुश्किल!

आरसीबी के लिए इस बार टाइटल बचा पाना आसान नहीं होगा. टीम के खिलाड़ियों की फॉर्म और इंजरी बड़ी दिक्कत खड़ी कर रही है. तेज गेंदबाजी टीम का एक कमजोर पक्ष दिख रही है. टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पिछले दो सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. एलिस पेरी चोट के चलते गेंदबाजी से दूर नजर आ सकती हैं. 

आरसीबी का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय
14 फरवरीगुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुवडोदरा7:30 PM
17 फरवरीदिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुवडोदरा7:30 PM
21 फरवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंसबेंगलुरु7:30 PM
24 फरवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्सबेंगलुरु7:30 PM
27 फरवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्सबेंगलुरु7:30 PM
1 मार्चरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्सबेंगलुरु7:30 PM
8 मार्चयूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुलखनऊ7:30 PM
11 मार्चमुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुमुंबई7:30 PM

आरसीबी का फुल स्क्वाड

आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डेनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्‍तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स

ये भी पढ़िए- WPL 2025: बैंगलुरू को कड़ी टक्कर देगी गुजरात जाइंट्स, स्मृति मंधाना के लिए मुश्किल होगी शुरुआत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts