---Advertisement---

 
क्रिकेट

Cheteshwar Pujara Retire: 2 साल से मौका नहीं, भूल गए थे सेलेक्टर्स, पुजारा के संन्यास की असल वजह क्या?

Cheteshwar Pujara Retire: ये वही चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने लंबे समय तक वापसी की बाट जोही, जब उनकी उम्मीद टूट गई तो आखिरकार इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Retire: टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सालों तक भरोसेमंद बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा तीनों फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. 24 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर पर फुल स्टाप लगा दिया. 2005 से शुरू हुआ पुजारा का क्रिकेटिंग सफर 2025 तक चला. पिछले 2 साल से वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते रहे. संन्यास के बाद भी वो घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर पुजारा ने संन्यास क्यों ले लिया? जबकि उनमें रन बनाने की भूख अभी भी दिखती थी.

पुजारा के संन्यास के पीछे की 2 बड़ी वजह समझ आती हैं. पहली ये कि उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है. दूसरी ये कि पिछले 2 साल से लगातार उनकी अनदेखी हो रही थी. पुजारा को आखिरी टेस्ट मैच खेले हुए 2 साल का वक्त हो चुका था. 2023 से ही वो टीम से बाहर चल रहे थे. इस दौरान पुजारा ने वापसी के लिए खूब मेहनत की. घरेलू क्रिकेट में रन भी बनाए, लेकिन सेलेक्टर्स शायद उनसे आगे बढ़ चुके हैं. पिछले दिनों इंग्लैंड टूर पर इस बात के संकेत भी मिले थे, जब उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमोजूदगी में भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. उनसे ऊपर युवा ओपनर साई सुदर्शन और 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर को तरहीज दी गई थी.

---Advertisement---

रन बनाने के बाद भी हुए इग्नोर

शायद पुजारा भी ये बात अच्छे से समझ चुके होंगे कि अब सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों के साथ फ्यूचर टीम तैयार करना चाहते हैं. पिछला रणजी ट्रॉफी सीजन इस बात का सबूत है कि 37 साल के पुजारा में रन बनाने की भूख कम नहीं हुई थी. उन्होंने मुंबई के लिए कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने 40 की औसत से 402 रन बनाए थे. उसके बाद इंग्लैंड टूर से पहले पुजारा ने ये भी कहा था कि अगर मुझे कॉल आता है तो मैं तैयार हूं, लेंकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. यही वजह है कि अब पुजारा ने तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

---Advertisement---

पुजारा का टेस्ट करियर कैसा रहा?

ये वही पुजारा हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 2010 में डेब्यू किया और अहम बैटर बने. खास बात ये है कि उन्होंने राहुल द्रविड़ के बाद नंबर 3 की पोजीशन संभाली और रन मशीन बन गए. इस दिग्गज के नाम 103 टेस्ट की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन दर्ज हैं. उनके बल्ले से 19 शतक और 35 फिफ्टी निकलीं. ये आंकड़े किसी भी बैटर के लिस्ट टेस्ट में कमाल के हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास पर क्या बोला?

चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही पूरी कोशिश करना. इस सबका मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है, जैसा कहते हैं कि हर चीज का अंत होना ही होता है, तो मैं भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.’ पुजारा हमेशा शांत रहकर खेले. मैदान पर उनका एक ही काम था शांति से रन बनाते जाना. उनका जाना एक तरह से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत है.

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, करियर में लगा चुके हैं 19 टेस्ट शतक

Asia Cup 2025: आ गया अफगानिस्तान टीम का स्क्वाड, राशिद खान बने कप्तान, देखें सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.