IPL 2025: भारत में आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पीएसएल की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये महीना मजेदार रहने वाला है. दोनों लीग में कल खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों की धूम देखने को मिली. आईपीएल में पंजाब के सामने हैदराबाद ने 246 रनों का स्कोर बड़ी ही आसानी से चेज कर लिया तो वहीं पीएसएल में कराची किंग्स ने मुल्तान के सामने 235 रन चेज कर लिए.
इसी के साथ टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही दिन के अंदर 220 रनों से ज्यादा का स्कोर दो बार चेज हो गया हो. पीएसएल में रिजवान ने शतक जड़ा तो वहीं जेम्स वेंस ने जवाबी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. इससे पहले आईपीएल में अभिषेक शर्मा का कहर देखने को मिला. उन्होंने 141 रनों की आतिशी पारी खेली और हैदराबाद ने 246 जैसा पहाड़ जैसा स्कोर 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: अंपायर के फैसले ने क्यों बिगाड़ दिया Shreyas Iyer का मूड? बीच मैदान सुना दी खरी-खरी!