टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने हाल के समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अब घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू दौरा 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगा। इस सीरीज में चयनित होने के लिए कई खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने हाल के समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
फॉर्म में चल रहा स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए सरफराज खान ने हाल के समय में बल्ले से तहलका मचाया है। सरफराज ने पहले इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में शानदार ठोका था। जिसके बाद अब वो मुंबई के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में भी 2 शानदार शतक जड़ चुके हैं। बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान सरफराज खान को क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चोट के कारण ही सरफराज लगभग 3 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। दोबारा फिटनेस हासिल करने के लिए सरफराज अब एनसीए पहुंच गए हैं।
Sarfaraz Khan ruled out of action for 3 weeks due to injury.(Gaurav Gupta/TOI) pic.twitter.com/yJvfojTRnM
— Krish (@yari__2306) August 31, 2025
दिलीप ट्रॉफी से बाहर हुए सरफराज खान
इस इंजरी के कारण ही सरफराज खान अब दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। सरफराज की जगह अब वेस्ट जोन की टीम में शिवालिक शर्मा की एंट्री हो सकती है। सरफराज खान हाल के समय में जिस अंदाज में खेल रहे थे, उससे उनकी वापसी टीम इंडिया में लगभग पक्की नजर आ रही थी। दरअसल इंग्लिश दौरे पर करुण नायर और साईं सुदर्शन दोनों ने बहुत ज्यादा निराश किया था। ऐसे में उनकी जगह सरफराज की वापसी हो सकती थी, इस इंजरी के कारण उनकी वापसी में अब परेशानी आ सकती है।
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद PM Modi ने चेतेश्वर पुजारा को दिया खास मैसेज, ‘स्पेशल लेटर’ से जीता फैंस का दिल