---Advertisement---

सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट? एशिया कप से पहले आया बड़ा अपडेट!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव के फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Aug 16, 2025 21:32 IST
Share :

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत यूएई में 9 सितंबर से होना है. इससे पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्या के इस टेस्ट को लेकर लंबे समय से इंतजार था, क्योंकि उन्होंने हाल ही में सर्जरी करवाई थी. जून में जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह रिहैब में थे. अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पूरी तरह से पास कर लिया है और अब एशिया कप 2025 में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने एक प्रैक्टिस वीडियो भी शेयर किया था, जिससे संकेत मिल गया था कि वह वापसी के करीब हैं. 19 अगस्त को टीम सिलेक्शन होना है और माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर मिलकर टीम का चयन करेंगे. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे कई नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं. एक सवाल और रहेगा कि क्या श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह मिलेगी या नहीं? अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो..

ये भी देखें:- DPL 2025: वेस्ट दिल्ली लायंस ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को 15 रन से हराया, वैभव रावल की फिफ्टी नहीं आई काम

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.