---Advertisement---

क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय ‘बिहार के लाल’ के तूफानी शतक से गदगद हुए CM नीतीश, कर दिया बड़े इनाम का ऐलान

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइंटस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ने पर वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की और उन्हें 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

CM Nitish Kumar on Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे 14 साल के ‘बिहार के लाल’ वैभव सूर्यवंशी की चर्चा पूरे देश में है. वैभव ने बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबको चौंका दिया. अपनी पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए.

इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वैभव सूर्यवंशी की इस शानदार पारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है. CM नीतीश ने सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए उन्हें 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

---Advertisement---

CM नीतीश ने की वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही CM ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने शुभकामना देते हुए एक भावुक संदेश में कहा,

“आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं. वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व हैं. वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता जी से साल 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी.”

---Advertisement---

IPL 2025 में छाए वैभव सूर्यवंशी

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टी20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोका. उनकी 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में कुल 151 रन बनाए हैं. उनके शानदारी प्रदर्शन से ना सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें- युवा शतकवीर Vaibhav Suryavanshi के माता पिता हुए भावुक, जानें किसे दिया सफलता का श्रेय

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts