49 चौके और 38 छक्के… बिहार क्रिकेट टीम ने हिला डाली रिकॉर्ड बुक, 574 रन ठोक लिख दिया नया इतिहास
Bihar Cricket Team: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले दिन बिहार क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में बिहार के बल्लेबाजों ने कोहराम मचाया और 50 ओवर में 574 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
Bihar Cricket Team Record, Vijay Hazare Trophy 2025-26: बिहार क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में बिहार की टीम ने एक ऐसा स्कोर बना डाला, जिसने भारतीय घरेलू क्रिकेट का इतिहास बदल दिया.
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार के 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोका, जिसके दम पर टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रनों का विशाल स्कोर बनाया और लिस्ट-ए क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया. यह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
बिहार ने 574 रन ठोक बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों ने जमकर गदर काटा और टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाकर इतिहास रच दिया. बिहार अब लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार 550 रनों का आंकड़ा पार करने का कारनामा किया है. इसके अलावा, बिहार की टीम तमिलनाडु के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाने बनाए हैं. बिहार ने 574 रन बनाकर तमिलनाडु का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
तमिलनाडु ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही दो विकेट पर 506 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई की टीम है, मुंबई ने 2021 में 4 विकेट पर 457 रन बनाए थे. चौथे नंबर महाराष्ट्र की टीम है जिसने 427 रन का स्कोर 2023 में मणिपुर के खिलाफ बनाने में सफलता हासिल की थी.
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
- बिहार- 574* बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025
- तमिलनाडु- 506/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2022
- मुंबई – 457/4 बनाम पांडिचेरी, 2021
- महाराष्ट्र – 427/6 बनाम मणिपुर , 2023
- पंजाब – 426/4 बनाम हैदराबाद, 2025
🚨 BIHAR POSTED THE HIGHEST LIST A TEAM SCORE IN HISTORY – 574/6(50) vs ARUNACHAL PRADESH 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
Vaibhav Suryavanshi – 190(84)
Sakibul Gani – 128*(40)
Ayush Loharuka – 116(56) pic.twitter.com/UHHGiwnSG4
वैभव सूर्यवंशी समेत 3 बल्लेबाजों ने ठोका शतक
बिहार के लिए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी समेत तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक ठोका. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम को वैभव सूर्यवंशी और मंगल महरोर ने दमदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 158 रनों की शानदार साझेदारी की. मंगल 43 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. जबकि वैभव ने 84 गेंदों पर 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े. वहीं, नंबर-3 पर उतरे पीयूष सिंह 66 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली.
इसके अलावा, विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने 56 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान साकिबुल गनी ने सिर्फ 40 गेंदों पर 128 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के जड़े. साकिबुल ने महज 32 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है.