DPL 2025: पिता राजनीति तो बेटा क्रिकेट की पिच पर छाया, 6 पारियों में 307 रन कूट धमाल मचाया
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के इस सीजन में बिहार सांसद के बेटे सार्थक रंजन बल्ले से धूम मचा रहे हैं. उन्होंने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 307 रन कूटे हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. पढ़िए पूरी खबर

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में युवा खिलाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है. इस बार लीग का रोमांच और भी कहीं ज्यादा नजर आ रहा है. लीग के इस सीजन में सार्थक रंजन का बल्ला जमकर गूंज रहा है. जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि सार्थक बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे हैं और डीपीएल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं. सार्थक ने अभी तक खेले मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनके बल्ले से इस सीजन रनों की बारिश हो रही है. उन्होंने अब तक खेली 6 पारियों में 307 रन बना चुके हैं.
Sarthak Ranjan was awarded the Adani Player of the Match for his stellar performance against the Outer Delhi Warriors! 🏏
Sarthak Ranjan | North Delhi Strikers | Outer Delhi Warriors | Harshit Rana | Priyansh Arya | Delhi Premier League 2025 #AdaniDPL2025 #DPL #Cricket #T20 pic.twitter.com/AxozJcZCCi---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 7, 2025
जमकर गरज रहा है सार्थक का बल्ला
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए सार्थक ने डीपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में खेले 6 मैचों की 6 पारियों में 307 रन बनाए हैं और उनका औसत इस दौरान 51 से ज्यादा का रहा है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 145.50 का रहा है. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.
उनके बल्ले से इस दौरान 33 चौके और 13 छक्के निकले हैं. सलामी बल्लेबाज सार्थक को टीम ने ऑक्शन में 12.5 लाख रुपये में खरीदा था. इस सीजन अब तक खेले 6 मैचों में से सार्थक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
सार्थक रंजन का करियर कैसा रहा?
बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. 28 साल के इस युवा खिलाड़ी के खेलने का अंदाज बेहद ही शानदार है. साल 2016 में उन्होंने दिल्ली के लिए डेब्यू किया था और अब तक 2 फर्स्ट क्लास 4 लिस्ट एक और 5 टी20 खेले हैं. दिल्ली की टीम में उनको शामिल किए जाने को लेकर जमकर बवाल मचा था लेकिन अगर वो इसी तरह से प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वो अपने आलोचकों को करारा जवाब दे पाएंगे.