---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025 में बिहार के सांसद के बेटे का जलवा, सार्थक रंजन ने बल्ले से मचाया तूफान

DPL 2025 में पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने लगातार चार मैचों में शानदार पारियां खेलकर सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने हर मुकाबले में 40 प्लस का स्कोर बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर में अपनी जगह बना ली है.

DPL

DPL 2025: बिहार के पूर्णिया से सांसद रहे पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से ओपनिंग करते हुए उन्होंने चार मुकाबलों में चार बार 40 प्लस का स्कोर बनाकर विपक्षी गेंदबाजों की हालत पतली कर दी है. पिछले चार मैचों में उन्होंने 60 गेंदों पर 82 रन, 50 गेंदों पर 77 रन, 33 गेंदों पर 51 रन और 33 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं.

अपनी इन शानदार पारियों के चलते सार्थक टूर्नामेंट में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ अर्पित राणा हैं, लेकिन उन्होंने पांच मुकाबले खेले हैं, जबकि सार्थक ने सिर्फ चार मैच खेले हैं.

---Advertisement---

आईपीएल 2026 में मिल सकता है मौका

साल 2016 में प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सार्थक रंजन पिछले आठ सालों में दिल्ली की घरेलू टीम से जुड़े रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल 11 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. हालांकि, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि अब आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजरें भी उनपर हो सकती है. 29 साल के होने जा रहे सार्थक रंजन अगर आने वाले मैचों में भी इसी लय में खेलते रहे, तो उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में मौका मिलने की संभावना है.

---Advertisement---

12.5 लाख में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टीम में किया शामिल

तेज गेंदबाज हर्षित राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने सार्थक को 12.5 लाख रुपये में खरीदा था और वो इस कीमत को पूरी तरह साबित कर रहे हैं. उनकी टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है. अब तक कई प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम कर चुके सार्थक दिल्ली की अंडर-16 और अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. वे लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 फॉर्मेट में भी खेल चुके हैं. ऐसे में आने वाले आईपीएल सीजन में उन्हें मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED का नोटिस, बढ़ सकती हैं कानूनी परेशानियां

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.