---Advertisement---

 
क्रिकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मुजरबानी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट लिया और जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए.

Muzarbani

ब्लेसिंग मुजरबानी ने पहले ही दिन बुलावायो टेस्ट को यादगार बना दिया. 27‑वर्षीय तेज गेंदबाज ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के ओपनर टॉनी डी जॉर्जी को एलबीडब्ल्यू किया, उन्होंने न सिर्फ प्रोटियाज टॉप‑ऑर्डर में हलचल मचाई बल्कि जिम्बाब्वे क्रिकेट के इतिहास में भी सुनहरा पन्ना जोड़ दिया. यह उनका टेस्ट करियर का 50वां शिकार था और वे सिर्फ 18 पारियों में यह पड़ाव पार करने वाले देश के पहले गेंदबाज बन गए. अब तक यह रिकॉर्ड दिग्गज हीथ स्ट्रीक के नाम था, जिन्होंने 20 पारियों में यह मुकाम छुआ था.

मैच का मोमेंटम पलटा

केशव महाराज की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर जबरदस्ती बैटिंग चुनी, पर नई गेंद हाथ में आते ही मुजरबानी‑नागरवा की जोड़ी ने 23 रन के भीतर तीन विकेट उड़ा दिए. दो ओपनर खाता भी न खोल सके. 55/4 तक स्कोर सिमटते ही मैच का कंट्रोल जिम्बाब्वे के हाथ आ गया.

---Advertisement---

मुजरबानी ने रचा इतिहास

मुजरबानी ने फुलर लेंथ पर तेज इन‑स्विंग के साथ बाहर जाती सीम मूवमेंट का मिश्रण रखा. नई गेंद से उनका पहला स्पेल 6‑1‑15‑3 का रहा. उनका यही स्पेल उन्हें रिकॉर्ड‑बुक में ले गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्ट्रीक के नाम था, जो लंबे समय से जिम्बाब्वे पेस‑आक्रमण का पर्याय थे, पर मुजरबानी ने उनसे दो पारियां कम में 50वां विकेट निकाल कर नया बेंचमार्क सेट कर दिया. दिलचस्प यह रहा कि स्ट्रीक ने भी अपना 50वां विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ चटकाया था.

मैदान पर बिना उतरे मिला IPL मेडल

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीती थी. मुजरबानी विनर टीम के स्क्वाड में शामिल थे. हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बाद भी वे लीग‑विजेता मेडल पहनने वाले पहले जिम्बाब्वे खिलाड़ी बन गए. यह अनुभव, खुद उनके मुताबिक, ड्रेसिंग‑रूम कल्चर और प्रेशर‑मैनेजमेंट सीखने के लिहाज से बेहतरीन रहा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: 1 शतक 5 रिकॉर्ड, स्मृति मंधाना ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.