Ambati Raydu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तानों की ब्लाइंड रैंकिंग की. इस रैंकिंग की खास बात यह थी कि रायडू को कप्तानों के नाम एक-एक करके बताए गए और उन्हें तुरंत ही बिना बाकी नाम जाने, उस कप्तान को एक रैंक देनी थी. इस दिलचस्प गेम में रायडू की पसंद और उनके चेहरे के हाव-भाव ने खूब सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं रायडू ने किस कप्तान को कौन सा स्थान दिया.
एमएस धोनी को दिया पहला स्थान
सबसे पहले उन्हें सौरव गांगुली का नाम दिया गया, जिन्हें उन्होंने तीसरे नंबर पर रखा. फिर कपिल देव को चौथे स्थान पर रखा. रोहित शर्मा के नाम पर रायडू थोड़े असमंजस में दिखे, लेकिन अंत में उन्होंने उन्हें दूसरा स्थान दिया. विराट कोहली को उन्होंने ओवरऑल पांचवें नंबर पर रखा, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर केवल टेस्ट क्रिकेट की बात होती तो वह कोहली को टॉप 2 में रखते. रायडू ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को छठवें और आखिरी नंबर पर रखा. अंत में, जैसे ही एमएस धोनी का नाम सामने आया, रायडू का चेहरा खिल उठा और उन्होंने तुरंत उन्हें पहला स्थान दे दिया. इस रैंकिंग में रायडू ने अपने अनुभव, आंकड़े और व्यक्तिगत समझदारी के आधार पर निर्णय लिया.