---Advertisement---

क्रिकेट

BPL 2025: विवादों में घिरी बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों को किया शर्मसार, मुश्किलों में फंसे विदेशी खिलाड़ी

BPL 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग के बाद एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है. इस बार खिलाड़ियों और स्टाफ की पेमेन्ट्स को लेकर विवाद गहरा रहा है. इसके चलते विदेशी खिलाड़ी मजबूरन होटल में फंसे हुए हैं और वापस जाने के लिए तरस गए हैं.

BPL 2025
BPL 2025

BPL 2025: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग इन दिनों सवालों के घेरे में नजर आ रही है. पहले लीग में मैच फिक्सिंग को लेकर विवाद छिड़ा था और अब खिलाड़ियों के भुगतान को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है. फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ की पेमेंट भी क्लीअर नहीं कर पा रही है. ट्रेवलिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही बस का पमेंट नहीं पहुंचने पर बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों के किट बैग अपने पास रख लिए और देने से साफ इनकार कर दिया. सामने आ रही खबरों के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत पेमेंट ही मिली है तो वहीं कई खिलाड़ियों को एक पैसा भी नहीं मिल पाया है. 

बस ड्राइवर की तानाशाही

बांग्लादेश प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट में कुछ टीमें ही बची हैं. ऐसे में जो टीमें बाहर हो चुकी हैं उनके खिलाड़ी अब अपने देश लौटना चाहते हैं लेकिन नहीं लौट पा रहे हैं. इसका कारण है कि उनको घर वापसी की टिकट नहीं मिला है और ना ही अब तक उनकी पूरी पेमेंट क्लीयर हुई है. 

---Advertisement---

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दरबार राजशाही टीम के विदेशी खिलाड़ियों के साथ साथ स्टाफ मेंबर्स को अभी तक पेमेंट नहीं मिल पाई है. इसी के चलते उनके बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों के किट बैग अपने पास रख लिए. इसी के साथ उसने साफ कहा कि पेमेंट क्लीयर ना होने तक वो किट बैग वापस नहीं करेगा.

---Advertisement---

बस चालक ने क्या कहा?

बस चालक मोहम्मद बाबुल ने कहा, “यह अफसोस और शर्म की बात है. अगर उन्होंने हमें भुगतान किया होता, तो हम खिलाड़ियों को किट बैग वापस कर देते। अब तक मैंने अपना मुंह नहीं खोला है, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर देते हैं तो हम जा सकते हैं।”

वापस जाने के लिए तरसे खिलाड़ी

दरबार राजशाही का ऑफिशियल पेज सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रहा है. टीम मैनेजमेंट से खिलाड़ी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. विदेशी खिलाड़ी अपनी रिटर्न टिकट और पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं. मोहम्मद हारिस, आफताब आलम, मार्क डेयाल, रयान बर्ल और मिगुएल कमिंस जैसे खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़िए- T20I सीरीज़ जीत से बदले गौतम के ‘गंभीर’ तेवर, आलोचकों को दिया ‘तीखा’ जवाब!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts